MP Corona Case Latest News/Image Credit: IBC24 File
MP Corona Case Latest News: ग्वालियर। भारत में 16 जून 2025 को कोरोना के 7400 के पार सक्रिय मामले दर्ज किए गए थे। इधर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के नए वैरिएंट XFG की भी पुष्टि हुई है। केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस मिल रहे हैं। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां भी अब कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। आज एमपी के ग्वालियर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
बढ़ते आंकड़ो ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल
बता दें कि, सभी मरीजों को क्वारंटीन किया गया है। मालूम हो की बीते सोमवार को भी कोरोना के 4 नए मरीज मिले थे। ऐसे में अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 हो गई है। बता दें कि, प्रदेश में कोरोना से अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। बीते 15 जून को प्रदेश में कोरोना के कुल 27 नए केस सामने आए। फिलहाल कुल 169 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 120 एक्टिव केस हैं तो वहीं 46 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस साल अब तक 4 मौतें दर्ज की गई हैं।
कोरोना से 97 मरीजों की मौत
देशभर में कोरोना वायरस के केसों और मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है। नए वैरिएंट से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौतें हैं। केरल में 5, दिल्ली में 3 और महाराष्ट्र में एक मरीज ने जान गंवाई है। जनवरी से अब तक कोरोना से 97 मरीजों की जान गई है।