MPPSC 2023 Mains Result Released। Image Credit: IBC24 File Image
ग्वालियर। MPPSC Taxation Assistant Result: MPPSC की कराधान सहायक परीक्षा-2022 के परिणाम कल यानी बुधवार को जारी किए गए। जिसमें 100 पदों के लिए आवेदकों के साक्षात्कार 22 से 30 जुलाई तक हुए थे। वहीं इस परीक्षा का आयोजन वाणिज्यिक कर विभाग के तहत परीक्षा 25 फरवरी 2024 को हुई थी। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे, जिसमें मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के सिद्धार्थ मित्तल ने इस परीक्षा में टॉप किया है।
MPPSC Taxation Assistant Result: बता दें कि, यह परीक्षा वाणिज्यिक कर विभाग के तहत हुई थी, जिसके लिए करीब 100 पदों के लिए आवेदकों के लिए इंटरव्यू हुए थे। ग्वालियर के थाटीपुर निवासी सिद्धार्थ मित्तल ने इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सिद्धार्थ को 500 में से 387 अंक मिले हैं। अब्दुल बारी द्वितीय और प्रमोद सिंह तोमर को तृतीय स्थान मिला है। सिद्धार्थ ने पत्रिका को बताया, मेरे परिवार में चार पीढ़ियों से बिजनेस होता आया है, लेकिन मुझे सिविल सर्विसेज में ही जाना था।