Dengue In Gwalior: ठंड में भी लगातार जारी है डेंगू का असर, जिले में मिले 16 नए मरीज, डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 1159 पहुंचा
Dengue In Gwalior: ठंड में भी लगातार जारी है डेंगू का असर, जिले में मिले 16 नए मरीज, डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 1159 पहुंचा
Dengue In Gwalior
ग्वालियर। Dengue In Gwalior: एक तरफ जहां चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बेमौसम बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसकी वजह से बारिश और ठंडी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर डेंगू भी कहर बरपा रहा है। इस कड़कड़ाती ठंड में भी डेंगू का असर लगातार जारी है। इस बदलते मौसम के कारण अब डेंगू ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में इस वक्त डेंगू के सबसे ज्याद मामले सामने आ रहे हैं। जिससे डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 1159 पहुंच गया है।
Dengue In Gwalior: बता दें कि ठंड में भी डेंगू का असर जारी है। बीते दिनों डेंगू के 16 नए मरीज मिले हैं। वहीं ग्वालियर के जयारोग्य और जिला अस्पताल में 59 सैंपल की जांच हुई थी जिसमें से 3 बच्चों सहित 16 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं इन पीड़ितों में ग्वालियर जिले के 2 मरीज़, अन्य जिलों के 14 मरीज़ शामिल हैं। जिससे जिले में डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 1159 हो गया है। वहीं बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



