Gwalior Badmaash Video Viral: "भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं..." खुलेआम तमंचे पर धमकी देते दिखे बदमाश, देखें वीडियो |Gwalior Badmaash Video Viral

Gwalior Badmaash Video Viral: “भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं…” खुलेआम तमंचे पर धमकी देते दिखे बदमाश, देखें वीडियो

Gwalior Badmaash Video Viral: "भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं..." खुलेआम तमंचे पर धमकी देते दिखे बदमाश, देखें वीडियो

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date:  March 18, 2024 / 05:03 PM IST, Published Date : March 18, 2024/5:02 pm IST

Gwalior Badmaash Video Viral: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अवैध हथियारों का प्रदर्शन और पुलिस को खुली चुनौती देना बदमाशो में ट्रेंड सा बन गया है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां दो बदमाशों का तमंचे पर धमकी देते हुए रौब जमाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दो बदमाश चलती हुई कार में अवैध हथियारों के साथ नजर आए। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Read More: SIM Card New Rules: अब मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं करा सकेंगे यूजर्स! TRAI ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होंगे नियम 

दरअसल, ग्वालियर जिले में लगातार अवैध हथियारों से जुड़े मामले सामने आ रहै है। खासकर युवा इस क्राइम के दलदल में ज्यादा फंस रहे हैं। ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने मिला है, जहां कार के अंदर बैठे दो बदमाश अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते वीडियो में कैद हुए है। बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ मानो खत्म सा नजर आया है। यही वजह है कि बदमाशों ने पहले अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाया फिर उसे सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर पुलिस को खुली चुनोति भी दी।

Read More: Bank Holidays on Holi: फटाफट निपटा लें सारे काम.. होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट 

बदमाशों ने पोस्ट किए वीडियो पर लिखा कि “भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं”। वायरल वीडियो जिस सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया है वह छोटू कठेरिया नाम से है, जो कि ग्वालियर के घास मंडी इलाके का रहने वाला बताया गया है। छोटू कठेरिया पर पहले भी अवैध हथियारों के मामले में दर्ज है। फिलहाल क्राइम ब्रांच वायरल वीडियो की जांच के साथ यह जानकारी जुटा रही है की वायरल वीडियो नया है या पुराना। क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी सियाज केएम का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे हैं बदमाश की पहचान की जा रही है, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers