Corona In Gwalior: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार…यहां मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
Corona In Gwalior: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार...यहां मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
Indore Covide Meeting/ Image Credit: IBC24 File
- गजराराजा मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव।
- स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
- दोनों को होम आइसोलेशन में भेजा गया।
ग्वालियर। Corona In Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में कोरोना ने दस्तक दी है। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल दोनों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। जिसके बाद अब ग्वालियर में कोरोना के 3 एक्टिव केस हो गए है।
बता दें कि, इससे पहले भी ग्वालियर में एक कोरोना मरीज मिला था। होटल कारोबारी मुंबई गया था। 29 मई को लौटने के बाद से ही उसे कोविड के लक्षण महसूस होने लगे थे। तबीयत खराब होने पर प्राइवेट लैब में जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं डीन डॉ. आरकेएस धाकड का कहना है कि, मेडिसिन विभाग के 4 नंबर कमरे में कोल्ड ओपीडी बनाई गई है। इस कोल्ड ओपीडी में 44 संदिग्ध मरीज दिखाने आए थे, इनमें से 33 मरीजों के सैंपल लैब भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट आज देर शाम तक आएगी। यदि उनमें से किसी को कोरोना की पुष्टि होती है, तो उनको लक्षण के आधार पर ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
Corona In Gwalior: स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को कुछ अहम सुझाव दिए हैं। जैसे कि सामाजिक दूरी का पालन करें। हाथ धोने की आदत को दिनचर्या में शामिल करें। सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक रुकने से बचें। बुजुर्ग, पहले से बीमार और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग भीड़-भाड़ और बंद जगहों पर जाने से बचें। बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

Facebook



