Jodhpur Murder Case | Image Source | IBC24
जोधपुर: Jodhpur Murder Case: शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई जहां पारिवारिक विवाद के चलते दो सालों ने अपने ही बहनोई की बीच सड़क पर चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं हमलावरों ने मृतक के साथ मौजूद उसके चचेरे भाई पर भी जानलेवा हमला किया जो गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
Jodhpur Murder Case: घटना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-14 स्थित एक ज्यूस की दुकान के पास की है, जहां देर रात करीब 12 बजे के आसपास हमलावरों ने अपने बहनोई नुमान और उसके चचेरे भाई रफीक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन नुमान ने इलाज के दौरान रात करीब एक बजे दम तोड़ दिया। रफीक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
Jodhpur Murder Case: पुलिस के अनुसार हमलावर वारदात के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दबिशें दी जा रही हैं।
Jodhpur Murder Case: पुलिस उपायुक्त रविन्द्र बोथरा ने बताया कि उन्हें रात को सूचना मिली कि सेक्टर-14 के पास चाकूबाजी की घटना हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद का है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि नुमान और उसके सालों के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा था जो आखिरकार इस खूनी वारदात का कारण बना।