Gwalior News : अचानक लापता हुई दो नाबालिग बच्चियां, थाने पहुंचे घबराए परिजन, तलाश में जुटी पुलिस

Two minor girls missing in Gwalior: मध्यप्रदेश ग्वालियर में घर के बाहर खेल रही दो नाबालिग बच्चियां अचानक लापता हो गई।

Gwalior News : अचानक लापता हुई दो नाबालिग बच्चियां, थाने पहुंचे घबराए परिजन, तलाश में जुटी पुलिस

Two minor girls missing in Gwalior

Modified Date: February 6, 2024 / 11:00 pm IST
Published Date: February 6, 2024 11:00 pm IST

Two minor girls missing in Gwalior : ग्वालियर। ग्वालियर में घर के बाहर खेल रही दो नाबालिग बच्चियां अचानक लापता हो गई। घर वालों ने आसपास बच्चियों को तलाश किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। एक बच्ची 12 साल की तो दूसरी 9 साल की थी। वही घबराए परिजन थाने पहुंचे और शिकायत कर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बच्चियों को उठाकर ले गया है। वही पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया है।

read more : Harda Pataka Factory Blast Latest Update : हरदा पटाखा फैक्ट्री के 3 संचालक गिरफ्तार, SDOP अरविंद सिंह ने की पुष्टि 

Two minor girls missing in Gwalior : दरअसल पडाव थाना क्षेत्र के चुन्नी का पुरा निवासी शोभा बाल्मीक झाड़ू पोच्छा करने का काम करती है। वह शहर के एजी पुल स्थित बने रंग महल गार्डन में झाडू पोच्छा का काम करने गई थी। वह अपनी 9 साल की बच्ची वैशाली को घर पर छोड गई थी। वह उनकी पडौसन घर का सामान लेने बाजार चली गई वह भी अपनी 12 साल की लड़की नगमा को गली मे खेलते छोडकर चली गई। दोनो बच्ची एक साथ घर के बाहर गली मे खेल रही थी। जिन्हे कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ वहला फुसला कर कही ले गया। जब वहां दोनों मां अपने घर वापस लौटी तो उन दोनों की बेटियां वैशाली और नगमा नहीं दिखाई दी।

 ⁠

 

इसके बाद दोनों मां ने लोगों के साथ आसपास उन दोनों बच्चियों को तलाश किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। ठक्कर वहां थाना पहुंचे और दोनों बच्चों के लापता होने की शिकायत की। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को कंगना शुरू कर दिया है पुलिस का कहना है जल्द ही उन दोनो बच्चियों को तलाश लिया जाएगा।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years