Harsha Richhariya Video: ‘जब दूसरों के घरों की इज्जत नीलाम होती है तो उसका मजा लेने..’ हर्षा रिछारिया ने शेयर किया एक और वीडियो, इन लोगों के लिए कह दी बड़ी बात
Harsha Richhariya Video: 'जब दूसरों के घरों की इज्जत नीलाम होती है तो उसका मजा लेने..' हर्षा रिछारिया ने शेयर किया वीडियो, इन लोगों के लिए कह दी बड़ी बात |
Harsha Richhariya Video | Photo Credit: @host_harsha
- हर्षा रिछारिया के लिए अब सोशल मीडिया परेशानी का कारण बन गया है।
- उनका आरोप है कि कुछ लोग एआई जनरेटेड वीडियो वायरल कर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
- उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है।
भोपाल। Harsha Richhariya Video: प्रयागराज महाकुंभ में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई सबसे सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया के लिए अब यही सोशल मीडिया परेशानी का कारण बन गया है। उनका आरोप है कि कुछ लोग एआई जनरेटेड वीडियो वायरल कर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने भावुक नजर आ रहीं हैं।
हर्षा रिछारिया कहती हैं कि कुछ लोग जब किसी भी तरह से एक लड़की को तोड़ नहीं पाते तो वो अंत में उनके चरित्र के हनन का सहारा लेते हैं। वो अंत में सहारा लेते हैं उनके किरदार कि कत्ल का, कितना आसान होता है कि किसी एप से लड़की के घटिया वीडियो बनाकर वायरल करना, बिना ये सोचे की उस लड़की या उसके परिवार पर क्या गुजरेगी? ऐसे लोग को पाप और घटियापना कर ही रहे हैं लेकिन उससे भी ज्यादा घटिया वो लोग है जो ऐसे वीडियो को वायरल करने में मदद कर रहे हैं। अगर कल के दिन ये वीडियो आपके घर की बेटी के बनते तो आप इन्हें डिलीट करवाते और उस इंसान के खिलाफ आवाज उठाते। लेकिन जब दूसरों के घरों की इज्जत नीलाम होती है समाज के लोगों को उसका मजा लेने में आनंद आता है। जरा सोचकर देखिए की आप लोग किस पाप के भागीदारी हैं ऐसे लोगों को बढ़ावा देकर?
View this post on Instagram
आत्महत्या की भी दी धमकी
बता दें कि हर्षा रिछारिया ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या करने की धमकी दी है। हर्षा ने कहा कि उसे रोज मैसेज, इमेल भेजे जा रहे हैं। मुझे परेशान किया जा रहा है। मुझे तोड़ने की कोशिश की जा रही है। हर्षा ने कहा कि अगर जिस दिन मैं टूट गई तो किसी सुबह आत्महत्या की खबर मिलेगी। लेकिन इससे पहले मैं उन सब का नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या-क्या किया है।
View this post on Instagram

Facebook



