MP Politics: कुनबे में कलह जारी..’यात्रा’ पर पड़े न भारी! क्या कमलनाथ फैक्टर से मची खलबली अब थम गई?
MP Politics: कुनबे में कलह जारी..'यात्रा' पर पड़े न भारी! क्या कमलनाथ फैक्टर से मची खलबली अब थम गई?
भोपाल: कुनबे में कलह जारी ‘यात्रा’ पर पड़े न भारी बिलकुल एक तरफ राहुल गांधी की यात्रा की तैयारी..तो दूसरी ओर कमलनाथ फैक्टर से हिले संगठन में डैमेज कंट्रोल की कवायद साथ ही असंतुष्टों की बढ़ती फौज..कांग्रेस के लिए कई मोर्चे खुल गए हैं। उधर सीएम समेत पूरी बीजेपी हमलावर रूख अख्तियार कर चुकी है। इस सूरतेहाल में कांग्रेस की राजनीति कहां ठहर गई है और हालात बदलने के लिए उसके पास विकल्प कौन से हैं। साथ ही बीजेपी इस स्थिति का लाभ उठाने के लिए क्या कर रही है?
एमपी में तीन दिनों तक कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर चले हाइवोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बाद सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान ने फिर कांग्रेस की एकता पर सवाल खड़े किए हैं। सज्जन सिंह वर्मा के बयान ने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस भले सब कुछ ऑल इज़ वेल होने के दावे करें। लेकिन अंदर ही अंदर जरुर कुछ खिचड़ी पक रही है। यानी आगे कुछ बड़ा हो सकता है।
दरअसल आज कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सभी विधायकों को भोपाल तलब किया था। विधायकों से जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी ने वन टू वन मुलाकात भी की। इशारों में ही जितेंद्र सिंह ने विधायकों के मूड को जानने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस के 66 विधायकों में से कमलनाथ खेमे के करीब 12 से 15 विधायक आज की बैठक से गायब रहे। खासकर छिंदवाड़ा जिले के 6 विधायक बैठक में पहुंचे ही नहीं सिर्फ कमलनाथ ही एक दूसरी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।
Read More: कल बुधवार को इन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, नौकरी और व्यापार में मिलेगी तरक्की
बैठक के अंदर और बाहर कमलनाथ गुट के विधायकों के गैरहाजिर रहने के मसले पर जमकर गॉसिपिंग होती रही…न सिर्फ कार्यकर्ताओं के बीच बल्कि कांग्रेस के सीनियर लीडर्स भी हैरान रहे कि इतना कुछ होने के बाद भी कमलनाथ के विधायक बैठक में क्यों नहीं शामिल हुए। उधर बीजेपी आज की बैठक को लेकर कांग्रेस की चुटकी ले रही है
कांग्रेस की परेशानियां फिलहाल खत्म नहीं हो रहीं। खासकर कांग्रेस के युवा नेतृत्व की मुश्किलें वरिष्ठ नेता बढ़ा रहे हैं। दो महीने के भीतर ही इनकी अग्निपरीक्षा हो गयी है। अब दो बड़ी परीक्षाएं और सिर पर हैं। पहली राहुल गांधी की यात्रा और दूसरी लोकसभा के चुनाव देखना होगा कि ये यूथ बिग्रेड कैसे कुनबे में चल रही कलह को खत्म कर भारत जोड़ो यात्रा को मध्यप्रदेश में सफल बनाती है।

Facebook



