Chhattisgarh Budget 2024: चुनावी खेत..फ्री की रेत! क्या रेत फ्री की घोषणा से बीजेपी एक तीर से कई निशाने साध रही है?

Chhattisgarh Budget 2024: चुनावी खेत..फ्री की रेत! क्या रेत फ्री की घोषणा से बीजेपी एक तीर से कई निशाने साध रही है?

Chhattisgarh Budget 2024: चुनावी खेत..फ्री की रेत! क्या रेत फ्री की घोषणा से बीजेपी एक तीर से कई निशाने साध रही है?
Modified Date: June 28, 2024 / 06:06 pm IST
Published Date: February 20, 2024 11:58 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस वक्त गारंटियों का दौर चल रहा है, महिलाओं को गारंटी, किसानों को गारंटी, मजदूरों को गारंटी और अब लोकसभा चुनाव से पहले वोटर्स के लिए भाजपा ने एक और गारंटी या यूं कहें मुफ्त योजना का ऐलान कर दिया है जी हां, छत्तीसगढ़ सरकार अब PM आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को फ्री में रेत देगी जाहिर है रेत फ्री की घोषणा से बीजेपी एक तीर से कई निशाने साध रही है। लेकिन सवाल ये कि एक दूसरे पर मुफ्त की रेवड़ी बांटने का आरोप लगाने वाली भाजपा और कांग्रेस क्या रेवड़ी पॉलिटिक्स को चुनाव में जीत के फार्मूले के तौर पर देखती हैं ।

Read More: Today Live News and Updates 20th Feb 2024: चंडीगढ़ के मेयर होंगे AAP उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला 

छत्तीसगढ़ में PM आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को सरकार फ्री में रेत देगी। सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान करते हुए कहा कि PM आवास के हितग्राहियों को रायल्टी नहीं लगेगा। वहीं विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पीएम आवास बनाने के लिए ग्रामीणों को ट्रैक्टरों और छोटी गाड़ियों से रेत फ्री में दी जाएगी। दरअसल, विधानसभा में कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने अवैध रेत खनन का मामला उठाया। बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने भी अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने की मांग की इस पर भी मंत्री ओपी चौधरी ने आगामी 15 दिनों तक रोज कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

 ⁠

Read More: CG Assembly session: सभी ग्राम पंचायतों में बनेगा अमृत सरोवर, पंचायत मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

इधर रेत मुफ्त देने के भाजपा सरकार के ऐलान पर कांग्रेस ने वार किया। कांग्रेस का कहना है कि अवैध रेत खनन के नाम पर हो रही बदनामी से बचने के लिए भाजपा ने ये ऐलान किया है। अब तक मुफ्त की रेवड़ी को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करने वाली बीजेपी भी अब वही कर रही है। किसानों, मजदूरों और महिलाओं को पैसा देने की योजना के बाद अब बीजेपी ने रेत भी फ्री में देने का ऐलान कर दिया है.. बिजली बिल हॉफ की योजना भी बीजेपी ने यथावत रखी है। ऐसे में सवाल है कि क्या मुफ्त की रेवड़ी पर होने वाली आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति महज दिखावा है और क्या सौगातों वाली राजनीति करने के मामले में क्या बीजेपी और कांग्रेस एक ही है?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।