Hatta News : सागर लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा APO, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

APO arrested for taking bribe of 20000 in Damoh Patera: पटेरा जनपद कार्यालय में पदस्थ एपीओ 20000 की रिश्वत लेते रंगें हाथ पकड़ा गया है।

Hatta News : सागर लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा APO, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

APO arrested for taking bribe of 20000 in Damoh Patera

Modified Date: May 18, 2023 / 05:12 pm IST
Published Date: May 18, 2023 5:12 pm IST

APO arrested for taking bribe of 20000 in Damoh Patera : हटा (दमोह)। पटेरा जनपद कार्यालय में पदस्थ एपीओ 20000 की रिश्वत लेते रंगें हाथ पकड़ा गया है। सरपंच की शिकायत पर सागर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जनपद पंचायत पटेरा में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल को आज सागर लोकायुक्त टीम ने 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त टीम ने यह कार्यवाही ग्राम पंचायत शिकारपुरा के सरपंच फरियादी आनन्द सिंह की शिकायत पर की है।

read more : Shani Jayanti 2023: साढ़े साती से पाना चाहते हैं मुक्ति तो कल शनि जयंती पर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर शनिदेव बरसाएंगे धन

APO arrested for taking bribe of 20000 in Damoh Patera : दमोह जिले की तहसील पटेरा जनपद में पदस्थ आरोपी एपीओ सुदर्शन पटेल द्वारा सरपंच से ग्राम पंचायत में कराए गए करीब 15 लाख रुपयों के निर्माण कार्यों की फोटो पोर्टल पर अपलोड करने की एवज में ₹30000 की मांग की गई थी 2 दिन पूर्व ₹10000 नगद लेने के बाद आज 20 हजार रकम लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए। जनपद पंचायत कार्यालय में लोकायुक्त टीम की दबिश के बाद कार्यालय में हड़कंप के हालात नजर आए।

 ⁠

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years