Pritam Singh Lodhi Viral Video: अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री पर बरसे भाजपा नेता, बोले- जिस जाति से जीते, अब उन्हें ही भूल गए, पूर्व जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल

अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री पर बरसे भाजपा नेता, बोले- जिस जाति से जीते...Pritam Singh Lodhi Viral Video: BJP leader lashes out at his

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date: June 16, 2025 / 04:46 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 4:46 pm IST
Pritam Singh Lodhi Viral Video: अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री पर बरसे भाजपा नेता, बोले- जिस जाति से जीते, अब उन्हें ही भूल गए, पूर्व जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल
HIGHLIGHTS
  • भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी का जातीय बयान वायरल,
  • अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री को दी सख्त नसीहत,
  • प्रीतम सिंह लोधी बोले- जिस जाति से जीते, अब उन्हें ही भूल गए,

हटा: Pritam Singh Lodhi Viral Video: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में बीते तीन दिनों से भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। पहले ही दिन गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं, सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी। लेकिन इसी बीच दमोह भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष का बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री को सार्वजनिक नसीहत देते नज़र आ रहे हैं कि “जिस जाति के वोट से जीतकर आए जिस जाति के संख्या बल को दिखाकर टिकट मिली उस जाति की तरफ ध्यान दो। नेता, मंत्री, सांसद इसलिए नहीं बनाए गए कि अपनी जाति को भूल जाओ। यह बयान दमोह के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने दिया है।

Read More : Pradeep Ahirwar Attacked: राजधानी जाते वक्त SC कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, 50 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने घेरा, कार का शीशा चकनाचूर

Pritam Singh Lodhi Viral Video: दरअसल दमोह जिले की हटा विधानसभा के रनेह में एक नर्स द्वारा लोधी समाज के एक युवक को यात्री बस में पीटा गया। इस पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला द्वारा लोधी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। इस घटना से लोधी समाज में भारी नाराज़गी है और विरोध तेज़ हो गया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी भी इस विरोध में शामिल हैं।

Read More : Lormi Police Viral Video: छत्तीसगढ़ में हुई वर्दी शर्मसार… शराब के नशे में चूर आरक्षक कर रहा था ये काम, वीडियो वायरल होते ही SP ने तुरंत किया सस्पेंड

Pritam Singh Lodhi Viral Video: जब बड़ी संख्या में लोधी समाज के लोग एकत्र हुए तो प्रीतम सिंह लोधी भावनाओं में बह गए और समाज के हित में बोलते हुए क्षेत्र के लोधी जन प्रतिनिधियों पर जमकर बरसे। प्रीतम लोधी ने स्पष्ट कहा कि नेताओं ने लोधियों का वोट बैंक दिखाकर पार्टी से टिकट लिया और फिर इसी वोट बैंक के सहारे चुनाव जीता लेकिन जब लोधियों पर संकट आया या उनकी बेइज्जती हुई तो जनप्रतिनिधि चुप हैं ऐसे काम नहीं चलेगा।

Read More : Balrampur Rape News: शादी में नाचने का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दरिंदगी, झारखंड से आया शिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Pritam Singh Lodhi Viral Video: प्रीतम लोधी ने इस दौरान दमोह के सांसद राहुल लोधी और प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी पर सीधा निशाना साधा। जिले के ये दोनों बड़े नेता इस वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं और स्थानीय राजनीति में भी लोधियों का प्रभाव व्यापक है। जिला पंचायत में लोधी समाज के सदस्य हैं वहीं जनपदों में भी बड़ी संख्या में लोधी जाति के प्रतिनिधि मौजूद हैं।

Read More : Sasur Killed Bahu: विधवा बहु के साथ ससुर कर रहा था जबरदस्ती… इंकार किया तो मार दी गोली, खौफनाक सच जानकर रह जाएंगे दंग

Pritam Singh Lodhi Viral Video: हालाँकि इस विरोध में अधिकांश लोधी समाज के लोग शामिल हुए लेकिन सांसद राहुल लोधी और मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने समर्थन नहीं दिया जिससे समाज में नाराज़गी और बढ़ गई। इतना ही नहीं मंत्री धर्मेंद्र लोधी के पिता भाव सिंह लोधी जो जिले में लोधी समाज के अध्यक्ष हैं न तो मौके पर पहुंचे और न ही समर्थन दिया जिससे उनके प्रति भी नाराज़गी बढ़ गई।

Read More : Bhilai Road Accident: एक बाइक पर चार युवक, नशे में धुत… फिर हुआ ऐसा हादसा जिसने सबको चौंका दिया

Pritam Singh Lodhi Viral Video: अब यह आक्रोश भाजपा के भीतर ही चर्चा का विषय बन गया है। प्रीतम सिंह लोधी एक अनुभवी नेता माने जाते हैं। वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफ़ी क़रीबी हैं। तीन महीने पहले तक वे भाजपा के जिलाध्यक्ष थे और इससे पहले युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके अनुभव पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन इस तरह से सार्वजनिक रूप से अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री को नसीहत देना, राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

"प्रीतम सिंह लोधी का बयान" किस संदर्भ में आया है?

प्रीतम सिंह लोधी का बयान दमोह जिले में लोधी समाज के युवक की पिटाई और समाज पर टिप्पणी को लेकर आया है। उन्होंने लोधी समाज के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर नाराज़गी जताई।

"भाजपा प्रशिक्षण वर्ग" में क्या संदेश दिया गया था?

पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रशिक्षण वर्ग में नेताओं को सोच-समझकर बोलने, अनुशासन और संगठन की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी थी।

"राहुल लोधी और धर्मेंद्र लोधी" पर क्यों सवाल उठे?

इन दोनों नेताओं पर इसलिए सवाल उठे क्योंकि वे लोधी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन समाज के विरोध में उनका समर्थन या उपस्थिति नहीं दिखी।

"लोधी समाज का विरोध" किस वजह से हुआ?

एक महिला द्वारा लोधी युवक की पिटाई और समाज पर की गई टिप्पणी के कारण समाज में आक्रोश है। समाज का मानना है कि उनके प्रतिनिधियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

"प्रीतम सिंह लोधी भाजपा से नाराज़ हैं क्या?"

उन्होंने पार्टी नहीं, बल्कि अपने ही समाज के जनप्रतिनिधियों पर नाराज़गी जताई है। वे अब भी भाजपा से जुड़े हैं लेकिन समाज के हित में बयान देना उनकी प्राथमिकता दिखा रहा है।