Reported By: Naresh Mishra
,हटा: Women Protest Against Liquor Shop: पटेरा नगर में संचालित शराब दुकान को लेकर स्थानीय लोगों और महिलाओं में गहरी नाराजगी देखने को मिली। देर रात शराब दुकान के सामने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दुकान हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इससे उनके मोहल्ले का माहौल खराब हो गया है।
Women Protest Against Liquor Shop: लोगों का कहना है कि शराब दुकान के कारण आए दिन विवाद होते हैं, जिससे सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं, रिश्तेदार उनके घर आने से कतराने लगे हैं और यहां तक कि बच्चों की शादियों में भी दिक्कतें आ रही हैं। सरकार द्वारा 1 अप्रैल से शराब दुकान को हटाकर मुख्य मार्ग पर स्थानांतरित करने की सूचना के बाद स्थानीय महिलाओं ने रात्रि जागरण कर भजन गाकर अपना विरोध जताया।
Women Protest Against Liquor Shop: प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि एक ओर सरकार धार्मिक स्थलों के पास शराबबंदी कर रही है, वहीं दूसरी ओर पटेरा नगर में मंदिर के पास नई शराब दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। महिलाओं ने साफ कर दिया कि वे किसी भी कीमत पर यहां शराब दुकान नहीं खोलने देंगी और इसके लिए आंदोलन करेंगी। शराब दुकान को लेकर चल रहे लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पटेरा थाना पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
Women Protest Against Liquor Shop: गौरतलब है कि सरकार ने धार्मिक स्थलों के पास शराबबंदी का निर्णय लिया है। पटेरा से 2-3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध जैन क्षेत्र कुंडलपुर में भी शराबबंदी लागू की गई है। इसी कारण पटेरा नगर की शराब दुकान पर भीड़ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।