Gwalior News/Image Sourec: symbolic
Gwalior News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी और गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मिडिल स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। आरोपी हेडमास्टर छात्रा को धमकी देता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था। हेडमास्टर की इस हरकत के कारण छात्रा डरी-सहमी रहने लगी (Gwalior News)। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
Gwalior News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल लिधौरा का है। (Gwalior Crime News) यहां स्कूल के हेडमास्टर ने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था। आरोपी हेडमास्टर छात्रा को परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था और उसके साथ गलत हरकत करता था। हेडमास्टर की इन हरकतों के चलते छात्रा परेशान और डरी-सहमी रहने लगी।
Gwalior News: इसके बाद जब हेडमास्टर ने छात्रा को 500 रुपए दिए। हेडमास्टर द्वारा छात्रा को पैसे देने के बाद इस पूरे (Gwalior student News) मामले का खुलासा हुआ। मामले के सामने आने के बाद छात्रा के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धारा में शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-