ED Raid in Odisha Latest News: BJD जिला अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की दबिश, नोटों से भरी अलमारी देखकर अधिकारी रह गए सन्न, अवैध रेत खनन से जुड़ा है मामला
ED Raid in Odisha Latest News: BJD जिला अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की दबिश, नोटों से भरी आलमारी देखकर अधिकारी रह गए सन्न, अवैध रेत खनन से जुड़ा है मामला
ED Raid in Odisha Latest News: BJD जिला अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की दबिश, नोटों से भरी आलमारी देखकर अधिकारी रह गए सन्न / Image: ANIED Raid in Odisha Latest News: BJD जिला अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की दबिश, नोटों से भरी आलमारी देखकर अधिकारी रह गए सन्न / Image: ANI
- ऋषिकेश पाढ़ी के करीब 20 ठिकानों एक साथ छापेमारी
- अलमारियों में भरे नोटों के बंडल मिले
- बिना नंबर वाली महंगी गाड़ियां, माइनिंग लीज के दस्तावेज और करोड़ों की अचल संपत्तियों के कागजात
गांजाम: ED Raid in Odisha Latest News भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ देशभर में ईडी कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की टीम देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर अवैध कारोबार के सरगनाओं की पोल खोल रही है। इसी कड़ी में ईडी की टीम ने ओडिशा के गांजाम जिले में बीजू जनता दल (बीजद) के जिला उपाध्यक्ष एवं ठेकेदार ऋषिकेश पाढ़ी के ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में नोटों का बंडल जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश पाढ़ी की आलमारी नोटों के बंडल से भरी पड़ी थी।
ऋषिकेश पाढ़ी के ठिकानों ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई
ED Raid in Odisha Latest News मिली जानकारी के अनुसार ईडी भुवनेश्वर जोनल ऑफिस ने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट), 2002 के तहत ओडिशा राज्य में अवैध माइनिंग के खिलाफ एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान करोड़ों रुपए कैश से भरी अलमारी, महंगी, बिना नंबर वाली गाड़ियां और अचल संपत्तियों, एग्रीमेंट और माइनिंग लीज से जुड़े डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने ऋषिकेश पाढ़ी के करीब 20 स्थानों पर छापेमारी की थी।
Enforcement Directorate, Bhubaneswar Zonal Office recovered an almirah full of liquid cash in Crores, high-end, anonymous vehicles, and documents regarding immovable properties, agreements, and mining leases during a massive search operation under PMLA (Prevention of Money… pic.twitter.com/CNIewvaNgG
— ANI (@ANI) January 16, 2026
अवैध रेत खनन का काला कारोबार
सूत्रों की मानें तो ऋषिकेश पाढ़ी ने ऑटो मालिकों, ट्रैक्टर चालकों और पान व मिठाई दुकानों के मालिकों के नाम पर रेत खनन के पट्टे लेकर अवैध रूप से रेत का कारोबार कर रहे हैं। बताया जाता है कि ऋषिकेश पाढ़ी धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार करते हैं। अवैध रेत खनन के मामले में छह रेत माफियाओं के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने के बाद ईडी ने यह कार्रवाई शुरू की है।
नोटों से भरी मिली आलमारी
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ईडी ने कितनी रकम रिकवर की है, लेकिन सामने आई तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश पाढ़ी के ठिकानों ने ना सिर्फ मोटी रकम जब्त की है, बल्कि जमीन और कई एग्रीमेंट के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ईडी को कितनी रकम मिलती है।
ये भी पढ़ें
- Police and Naxalite Encounter: फंस गया टॉप नक्सली लीडर पापाराव!.. बस्तर के इस इलाके में सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़, इतने माओवादी ढेर
- MLA Phool Singh Baraiya Controversy: ‘रेप करने से मिलता है तीर्थ यात्रा का फल…खूबसूरत लड़की को देखकर हवस का शिकार बनाने का मन होता है’ कांग्रेस विधायक का महिलाओं को लेकर बिगड़े बोल
- AR Rahman Latest Controversy: ‘एआर रहमान ने कहा था, ‘सांप्रदायिक कारणों से मुझे काम मिलना बंद हो गया’… अब लेखिका शोभा डे ने संगीतकार को दिया जवाब, जानिए क्या कहा..

Facebook


