मुरैना: Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित सबलगढ़ तहसील के शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवरा में शिक्षा की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय परिसर में हेडमास्टर, ग्राम पंचायत के सरपंच पति और एक ग्रामीण के साथ शराब पार्टी की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
Morena News: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के अंदर टेबल पर शराब की बोतल और चखना सजा हुआ है और हेडमास्टर दो ग्रामीणों के साथ बैठकर महफिल की तैयारी कर रहे हैं। तभी किसी ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने स्कूल परिसर में शराब की बोतलें देखीं, जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, ताकि संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो और उचित कार्रवाई हो सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए सबलगढ़ एसडीएम ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सबलगढ़ एसडीएम ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।