Health department canceled the license of 8 hospitals

स्वास्थ्य विभाग ने 8 अस्पतालों का लाइसेंस किया रद्द, इस वजह से लिया फैसला

Health department canceled license of 8 hospitals : बता दें कि, इन अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को खामियां मिली थी

Edited By :   Modified Date:  January 7, 2023 / 09:40 AM IST, Published Date : January 7, 2023/9:40 am IST

ग्वालियर : Health department canceled license of 8 hospitals : मध्य प्रदेश के जबलपुर में अस्पताल में हुई आगजनी की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है। जिन अस्पतालों में कमियां मिल रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने 8 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें : ‘हम हे राम वाले हैं, जय श्री राम वाले नहीं…नफरत की जमीन पर हो रहा राम मंदिर का निर्माण’ RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का विवादित बयान

इन 8 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त

Health department canceled license of 8 hospitals : बता दें कि, इन अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को खामियां मिली थी और नोटिस जारी होने के बाद भी इन अस्पतालों ने अपनी स्थिति नहीं सुधारी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्तिक और यषस्वी हॉस्पिटल, दि स्टार, मॉ शीतला मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, फेमिली केयर हॉस्पिटल, DS मेमोरियल हॉस्पिटल, नेचर हॉस्पिटल और ददरौआ धाम मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें