स्वास्थ्य विभाग के दावों की खुली पोल, इमरजेंसी में नहीं मिली एबुंलेस, महिला को खाट पर ले जाना पड़ा अस्पताल
Health department's claims open pole, ambulance not found in emergency, woman had to be taken to hospital
Health department’s claims open pole: भोपाल:मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल , हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि नवजात बच्चे कि माँ को किस तरह बारिश में कच्चे रास्तो के बीच नाले को पार कर खाट पर प्रसूता को ले जाया जा रह है। आपको बता दे कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि जब राजधानी का ये हाल है, तो बाकी जिलों में क्या स्थिति होगी । यह पूरा मामला भोपाल के नज़ीराबाद के मैनापुरा गांव का बताया जा रहा है। जहा सोमवार को बारिश के बीच प्रसव पीड़ा होने पर महिला को अस्पताल ले जाया गया था।
यह भी पढ़े: चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े, शेनझेन में लॉकडाउन
प्रसूता को हॉस्पिटल ले जाने का वीडियो हुआ वायरल
Health department’s claims open pole: वही सुविधा न होने कि वजह से कैसे प्रसूता को खाट पर लिटाकर नाला पार करवाया गया। महिला को खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है . वीडियो में साफ दिख रहा है कि गांव में रास्ता नहीं होने के कारण खटिया पर प्रसूता को लिटाकर ऊपर से तिरपाल डालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस दौरान रास्ते में एक उफनता नाला भी पड़ता है. जिस पर लोहे की गेट तोड़कर लगाया गया. उसके बाद अपनी और महिला की जान जोखिम में डालकर नाला को पार किया गया। यह वीडियो सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत को बयां कर रहा है। वही जब इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की उन्हें जानकारी नहीं है ,वो जानकारी लेकर कुछ कह पायंगे।
यह भी पढ़े: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

Facebook



