शिवपुरी में दिल दहला देने वाला मामला,पिता ने पांच साल की मासूम बच्ची को जिंदा जलाया,पत्नी से हुआ था विवाद
Shivpuri viral news : शिवपुरी – मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिसे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,जिससे आपकी भी रूह कांप जाएगी। एक पिता ने शराब के नशे में अपनी ही 05 साल की मासूम बेटी को जिंदा जला दिया। जैसे ही परिजनों को जानकारी लगी तो वह उसे लेकर अस्पताल लेकर गए,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर पिता को काराग्रह में डाल दिया। दरहसल बात इतनी थी कि पति अपनी पत्नी को लेने मायके गया था,लेकिन पत्नी ने आने से मना कर दिया और आक्रोश में आकर पति ने मासूम को जिंदा जला दिया बल्कि इस सब में उस छोटी सी बच्ची का कोई कसूर भी नहीं था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें- राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले इतने नए मरीज, आंकड़े देखकर हो जाएंगे शॉक्ड
यह था पूरा मामला
Father alive five-year-old : शिवपुरी जिले के बड़ौदी गांव के एक परिवार में पति-पत्नि में विवाद हुआ था,जिससे पत्नी रूठ कर मायके चले गई और अपनी 05 साल की बच्ची को पति के पास छोड गई। जब पति अपनी पत्नी को लेने मायके पहुंचा तो पत्नी ने आने से मना कर दिया। जिसे वजह से आक्रोश पति ने शराब के नशे में अपनी 05 साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी,जिससे मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी पर मामला दर्ज करवाकर उसे जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- सुस्त रहा मानसून, 125 तहसीलों में औसत से भी कम वर्षा, बुवाई और रोपाई कार्य बुरी तरह प्रभावित
पुलिस के अनुसार
Father alive five-year-old : पूरे मामले के बाद आरोपी पिता पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था,जिसे कोर्ट में पेश करने पर वहां से जेल भेज दिया गया। चूंकि बच्ची की मौत हो चुकी है, ऐसे में आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जाएंगी, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। दोनो में आये दिन विवाद होता रहता था। आए दिन विवाद के चलते पत्नि गुस्सा होकर मायके चले गई थी और साथ ही पति को शराब की लत भी थी।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

Facebook



