सुस्त रहा मानसून, 125 तहसीलों में औसत से भी कम वर्षा, बुवाई और रोपाई कार्य बुरी तरह प्रभावित
सुस्त रहा मानसून, 125 तहसीलों में औसत से भी कम वर्षा : Monsoon remained sluggish, less than average rainfall in 125 tehsils, sowing and transplanting work badly affected
रायपुर। बीते कुछ दिनों से बिलासपुर और बलौदा बाजार जिलें में तेज बारिश हो रही हैं। इन जिलों के कई इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वहीं रायपुर जिले की बात की जाए तो मानसून का कुछ असर देखने को नही मिल रहा हैं। रायपुर के कई इलाकों में बहुत कम वर्षा हुई हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : Horoscope 07 July : सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मेष समेत इन राशियों को रहना होगा सावधान
मौसम जानकारों की माने तो प्रदेश के 125 तहसीलों में औसत से भी कम वर्षा हुई हैं। 32 तहसीलों में तो हालत इससे भी बदतर हैं। जिसके कारण इन इलाकों में धान की बुवाई में बहुत बुरा असर पड़ा हैं। खेती किसानी के काम धाम काफी हद तक प्रभावित हुए हैं। वहीं पानी की कमी से रोपाई का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं।

Facebook



