प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, बिजली गिरने से दो की मौत, आज है यहां का नंबर

प्रदेश के अधिकतर हिस्से में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ जाएगी। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। मानसून की एंट्री से अधिकतम तापमान मे गिरावट भी दर्ज की गई है।

प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, बिजली गिरने से दो की मौत, आज है यहां का नंबर

orange alert

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 18, 2022 7:39 am IST

Chhattisgarh rain Alert : भोपाल। प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही रेनफॉल की एक्टिविटी बढ़ गई है, प्रदेश के अधिकतर हिस्से में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ जाएगी। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। मानसून की एंट्री से अधिकतम तापमान मे गिरावट भी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: अग्निपथ की आग में झुलस रहे 13 राज्य, 1 की मौत, बिहार बंद का ऐलान

अशोकनगर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, खंडवा और बैतूल से प्रदेश में मानसून इंटर हुआ है। जिसके आज आगे बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी से हल्की बारिश के आसार बने हुए है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में की तोड़फोड़, भगवान शंकर की ​मूर्ति और नदी की प्रतिमा को किया खंडित

Heavy rain in many districts: इनके अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, शाजापुर, राजगढ़, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, बुरहानपुर, बड़वानी, हरदा, खंडवा, नरसिंहपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, कटनी, निवाड़ी, रीवा, सिंगरौली, सीधी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com