Viral Video: मंगेतर से मिलने पहुंचा था ​हिस्ट्रीशीटर, युवकों ने कार रोककर हथौड़े, सब्बल और डंडों से पीटा, ​चीखती रही पास खड़ी युवती

History sheeter beaten viral video: आरोपियों ने उसे बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। उसकी कार में तोड़फोड़ की। फिर भाग निकले।

Viral Video: मंगेतर से मिलने पहुंचा था ​हिस्ट्रीशीटर, युवकों ने कार रोककर हथौड़े, सब्बल और डंडों से पीटा, ​चीखती रही पास खड़ी युवती

History sheeter beaten viral video, image source: viral video grab

Modified Date: January 25, 2026 / 09:56 pm IST
Published Date: January 25, 2026 9:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुलदीप रीवा का निगरानी शुदा हिस्ट्रीशीटर
  • अपनी कार से कहीं जा रहा था कुलदीप
  • घसीटकर गाड़ी से बाहर निकाला, हमला कर दिया

Bhopal News: भोपाल में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर सरेराह हथौड़े, सब्बल और डंडों से हमला कर दिया। (History sheeter beaten viral video) आरोपियों ने युवक के हथोड़े से हाथ पैर तोड़ दिए। युवक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया। आरोपियों ने उसे बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। उसकी कार में तोड़फोड़ की। फिर भाग निकले।

कुलदीप रीवा का निगरानी शुदा हिस्ट्रीशीटर

वारदात कोलार इलाके में की है। पीड़ित युवक रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह है। कुलदीप निगरानी शुदा हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 12 केस दर्ज हैं। वह अपनी मंगेतर से मिलने को भोपाल आया था। हमले के दौरान कई लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन कुलदीप को बचाने की हिम्मत किसी ने नहीं की। (History sheeter beaten viral video)  वीडियो में एक युवती हमलावरों को ललकारती दिख रही है। कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बयान दर्ज कर रही है।

अपनी कार से कहीं जा रहा था कुलदीप

आरोपियों ने उस पर उस वक़्त हमला किया जब कुलदीप अपनी कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने बिना नंबर की एक कार उसकी गाड़ी के आगे और एक कार पीछे लगाकर रास्ता रोक लिया। (History sheeter beaten viral video)  फिर उसे घसीटकर गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद हमला कर दिया। बदमाशों के भागने के बाद मौके पर मौजूद लोग कुलदीप को लेकर अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल कुलदीप सिंह के खिलाफ रीवा और जबलपुर में हत्या, मारपीट, रंगदारी, बलवा और अवैध हथियार रखने के 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था और कोलार के नेताजी हिल्स इलाके में रहने वाली अपनी डेंटिस्ट मंगेतर से मिलने आया था। 6 फरवरी को दोनों की सगाई होनी है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com