Viral Video: मंगेतर से मिलने पहुंचा था हिस्ट्रीशीटर, युवकों ने कार रोककर हथौड़े, सब्बल और डंडों से पीटा, चीखती रही पास खड़ी युवती
History sheeter beaten viral video: आरोपियों ने उसे बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। उसकी कार में तोड़फोड़ की। फिर भाग निकले।
History sheeter beaten viral video, image source: viral video grab
- कुलदीप रीवा का निगरानी शुदा हिस्ट्रीशीटर
- अपनी कार से कहीं जा रहा था कुलदीप
- घसीटकर गाड़ी से बाहर निकाला, हमला कर दिया
Bhopal News: भोपाल में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर सरेराह हथौड़े, सब्बल और डंडों से हमला कर दिया। (History sheeter beaten viral video) आरोपियों ने युवक के हथोड़े से हाथ पैर तोड़ दिए। युवक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया। आरोपियों ने उसे बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। उसकी कार में तोड़फोड़ की। फिर भाग निकले।
कुलदीप रीवा का निगरानी शुदा हिस्ट्रीशीटर
वारदात कोलार इलाके में की है। पीड़ित युवक रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह है। कुलदीप निगरानी शुदा हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 12 केस दर्ज हैं। वह अपनी मंगेतर से मिलने को भोपाल आया था। हमले के दौरान कई लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन कुलदीप को बचाने की हिम्मत किसी ने नहीं की। (History sheeter beaten viral video) वीडियो में एक युवती हमलावरों को ललकारती दिख रही है। कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बयान दर्ज कर रही है।
अपनी कार से कहीं जा रहा था कुलदीप
आरोपियों ने उस पर उस वक़्त हमला किया जब कुलदीप अपनी कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने बिना नंबर की एक कार उसकी गाड़ी के आगे और एक कार पीछे लगाकर रास्ता रोक लिया। (History sheeter beaten viral video) फिर उसे घसीटकर गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद हमला कर दिया। बदमाशों के भागने के बाद मौके पर मौजूद लोग कुलदीप को लेकर अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल कुलदीप सिंह के खिलाफ रीवा और जबलपुर में हत्या, मारपीट, रंगदारी, बलवा और अवैध हथियार रखने के 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था और कोलार के नेताजी हिल्स इलाके में रहने वाली अपनी डेंटिस्ट मंगेतर से मिलने आया था। 6 फरवरी को दोनों की सगाई होनी है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur Sahitya Utsav 2026: रायपुर साहित्य उत्सव का समापन, राज्यपाल रामेन डेका ने कहा डिजिटल युग में भी बना रहेगा प्रिंट और साहित्य का महत्व, विजय शर्मा ने हर वर्ष आयोजन की कही बात
- Lormi husband murder News: बाथरूम जाने पर प्राइवेट पार्ट में हुई जलन, नाराज पत्नी ने सोते हुए पति पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, फिर रची झूठी कहानी
- Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र समेत 5 हस्तियों को मिला पद्म विभूषण सम्मान, उत्तराखण्ड और झारखण्ड के पूर्व सीएम समेत 13 लोगों को पद्म भूषण अवार्ड, देखें सूची
- Padma awards 2026: MP की तीन महान हस्तियों को मिला पद्म श्री अवार्ड, पत्रकार कैलाश चंद्र पंत, साहित्यकार मोहन नागर और कलाकार भगवान दास रैकवार को सम्मान
- 8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए 3.25 फिटमेंट फैक्टर को मंजूरी देगा आठवां वेतन आयोग ? लागू हुआ तो कितनी बढ़ेगी सैलरी…देखें


Facebook


