भारी बारिश के कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित, नदी में बही महिला को तलाश रही SDRF की टीम
Holiday declared in schools: बारिश का आलम यह है कि शीतला माता मंदिर के पीछे तीन कच्चे मकान गिर गए हैं। बीते रोज पर्वती नदी में महिला के डूब जाने के बाद अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
Holiday declared in schools
Holiday in schools due to Rain: गुना। भारी बारिश के कारण आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बारिश का आलम यह है कि शीतला माता मंदिर के पीछे तीन कच्चे मकान गिर गए हैं। बीते रोज पर्वती नदी में महिला के डूब जाने के बाद अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
ये भी पढ़ें: जवान लड़कियों को मारकर उनकी लार पीता था शख्स, तांत्रिक बनने के जुनून में 42 की कर चुका था हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
बीते दिन से गुना में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। एक तरफ आज जहां स्कूलों में अवकाश दे दिया गया है वहीं दूसरी तरफ एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। एक महिला के बह जाने पर पार्वती नदी में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। बीते रोज शाम तक अंधेरा हो जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा था। सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया गया। इस नदी में डूबी महिला का कोई पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैदान पर उत्साह बढ़ा रही थीं इन क्रिकेटर्स की पत्नियां, इन तस्वीरों को देख दंग रह जाएंगे आप
Holiday declared in schools: तेज बारिश होने के कारण पार्वती नदी उफान पर वह रही है। महिला की तलाश लगातार जारी है। धरनावदा थाना क्षेत्र में पार्वती नदी पर बीते रोज महिला पुल से नीचे गिर गई थी और पानी में बहती चली गई थी। जिसकी तलाश लगातार जारी है।

Facebook



