Vidisha Crime News

Vidisha Crime News: मातम में बदली होली की खुशियां! खेत में खून से लथपथ मिला किसान का शव, मचा हड़कंप

Vidisha Crime News: मातम में बदली होली की खुशियां! खेत में खून से लथपथ मिला किसान का शव, मचा हड़कंप | MP Today Crime News

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra singh chauhan

Modified Date: March 14, 2025 / 05:15 PM IST
,
Published Date: March 14, 2025 5:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खेत में किसान का खून से लथपथ शव मिला।
  • सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
  • घटना त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराहा की है।

विदिशा। Vidisha Crime News: एक तरफ होली का त्यौहार मनाया जा रहा है लेकिन इस त्यौहार की खुशियां एक परिवार की उस वक्त मातम में बदल गईं जब खेत में किसान का खून से लथपथ शव मिला। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराहा की है।

read more: Juma Namaz News: पटना, कोलकाता, दिल्ली समेत कई शहरों में अदा की गई नमाज, संभल में सुरक्षा के दिखे कड़े इंतजाम 

बताया गया है कि पिपराहा में रहने वाले किसान चैन सिंह लोधी 50 वर्ष अपने खेत पर फसल की हो रही चोरी को देखने पहुँचे थे, लेकिन रात होते ही जब वह घर वापिस नहीं पहुँचे तो परिजनों ने खेत पर जाकर आसपास तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं लगा।

दूसरे दिन सुबह कुछ दूरी पर गांव के ही किसान के खेत में चैन सिंह लोधी का शव मृत अवस्था में दिखाई दिया, मृतक के सिर पर गंभीर चोट थीं और शरीर खून से सना हुआ था। परिजनों ने गांव के ही दिनेश उर्फ दिन्ना और गोलू अहिरवार पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने त्योंदा थाने का घेराब कर दिया। एक शिकायती आवेदन देकर पुलिस से आरोपियों के मकान को जमींदोज करने, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के साथ ही शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को मुक्त करने की मांग की है।

उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 2 दिन के भीतर यह पूरी कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी बलवीर गौड़ का कहना है कि परिजनों द्वारा देर रात किसान के गुम होने की शिकायत की गई थी और सुबह उनका शव खेत में मिला है। मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

किसान चैन सिंह लोधी की हत्या कैसे हुई?

चैन सिंह लोधी के सिर पर गंभीर चोटें थीं और उनका शरीर खून से सना हुआ था। वे रात में खेत में फसल चोरी की निगरानी करने गए थे, लेकिन सुबह उनका शव पास के खेत में पाया गया।

मृतक के परिजनों ने किस पर आरोप लगाया है?

मृतक के परिजनों ने गांव के दो व्यक्तियों, दिनेश उर्फ दिन्ना और गोलू अहिरवार पर हत्या का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस से क्या मांग की है?

परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों के मकान को जमींदोज करने, उनकी गिरफ्तारी और शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने 2 दिन के भीतर कार्रवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

पुलिस का इस मामले में क्या कहना है?

थाना प्रभारी बलवीर गौड़ का कहना है कि परिजनों द्वारा देर रात शिकायत दी गई थी और सुबह शव मिलने पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।