Hooliganism Of Transgender: गजब की दादागिरी! नहीं मिला मुंह मांगा नेग तो घर से ‘पालतू बिल्ली’ उठा ले गए किन्नर, परिजनों ने थाने में लगाई गुहार
Transgender Video Viral: गजब की दादागिरी! नहीं मिला मुंह मांगा नेग तो घर से ‘पालतू बिल्ली’ उठा ले गए किन्नर, थाने में लगाई गुहार
इंदौर: Transgender Video Viral मध्यप्रदेश के इंदौर से एक अनूठा मामला सामने आया है। दरअसल, नेग मांगने पहुंचे किन्नर गुंडागर्दी पर उतर आए। मुंह मांगा नेग नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया और विदेशी नस्ल की बिल्ली उठा ले गए। पीड़ित परिवार ने किन्नरों पर चोरी का आरोप लगाकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। द्वारकापुरी थाना पुलिस पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
सोमवार को किन्नरों का समूह रुचिका के घर पहुंचा
Transgender Video Viral जानकारी के अनुसार, मामला द्वारकापुरी थाना पुलिस का है। रुचिका की छोटी बहन कृतिका की दो महीने पूर्व उज्जैन में डिलीवरी हुई है। स्वजन उसे इंदौर लेकर आ गए थे। सोमवार को किन्नरों का समूह रुचिका के घर पहुंचा और किन्नरों ने परिजनों से 51 हज़ार रुपए नेग की रखी थी। उसने कहा कि बहन का ससुराल उज्जैन है। हमारे लिए तो बच्ची मेहमान के रूप में आई है।
किन्नर जिद पर अड़ गए और अभद्रता करने लगे। रुचिका की मां भारती ने उनको ढाई हजार रुपये दे दिए। मुंहमांगा नेग नहीं मिलने पर किन्नर उनके घर से पालतू बिल्ली ले गए। बिल्ली विदेशी नस्ल (पर्सीन) की बताई गई है। उसको 20 हजार रुपये में खरीदा था।

Facebook



