Panna News: छात्रावास में रसोइए की खौफनाक करतूत, नाश्ता मांगने पर छात्र का किया ये हाल, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

एक तरफ हमारी सरकारें नौनिहालों के बेहतर भविष्य और शानदार रहन-सहन के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं, लेकिन दूसरी तरफ, सिस्टम की बदहाली की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है। ​

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 03:39 PM IST

panna news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पन्ना छात्रावास में छात्र की पिटाई
  • नाश्ता मांगने पर रसोइए का हमला
  • पीड़ित नवनीत को जान की धमकी

Panna News: एक तरफ हमारी सरकारें नौनिहालों के बेहतर भविष्य और शानदार रहन-सहन के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं, लेकिन दूसरी तरफ, सिस्टम की बदहाली की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है। ​

पन्ना छात्रावास में छात्र की पिटाई

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में, अजयगढ़ के शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में हुआ एक विवाद अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

नाश्ता मांगने पर रसोइए का हमला

Panna News: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि सिर्फ नाश्ता मांगना एक छात्र को इतना महंगा पड़ सकता है कि उसे रसोईया की लात-घूंसों की मार झेलनी पड़ी, आज 6 दिसंबर को यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ​

पीड़ित नवनीत को जान की धमकी

Panna News: पीड़ित छात्र नवनीत का कहना है कि उसे जान से मारने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी दी गई। ​हैरानी की बात यह है कि जब रसोइए रामदेव अहिरवार से बात की गई, तो वह कैमरे के सामने सब कुछ नकारते हुए यह कहते नज़र आए कि सब बच्चे जैसे हैं, कुछ नहीं हुआ।

और तो और, इस गंभीर मामले में जिम्मेदार अधिकारी भी कैमरे के सामने आने से कतरा रहे हैं। ​

इन्हें भी पढे़ें :-