Hoshangabad News: देर रात पुलिस की छापेमार कार्रवाई, रेत-गिट्टी से भरे 12 डंपर किए जब्त, परिवहन करने वालों में मचा हड़कंप

Hoshangabad News: देर रात पुलिस की छापेमार कार्रवाई, रेत-गिट्टी से भरे 12 डंपर किए जब्त, परिवहन करने वालों में मचा हड़कंप

Hoshangabad News: देर रात पुलिस की छापेमार कार्रवाई, रेत-गिट्टी से भरे 12 डंपर किए जब्त, परिवहन करने वालों में मचा हड़कंप

Hoshangabad News


Reported By: Atul Tiwari,
Modified Date: February 22, 2024 / 08:55 am IST
Published Date: February 22, 2024 8:55 am IST

होशंगाबाद।Hoshangabad News: नर्मदापुरम में देर रात संयुक्त टीम में छापा मार कार्रवाई की है जिसमें रेत से भरे 12 ओवरलोड डंपरो को जब्त किया गया है। वहीं यह पूरी कार्रवाई में आरटीओ निशा चौहान यातायात डीएसपी संतोष मिश्र और खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के नेतृत्व में हुई। रात 2 बजे पुलिस लाइन के बल के साथ 30 सदस्यीय टीम ने तवा पुल के पास से इन रेत से भरे डंपरो को जब्त किया। वहीं देर रात कार्रवाई होने से ओवरलोड परिवहन करने वालो में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान 12 डंपर रेत से भरे और 1 डंपर गिट्टी से ओवरलोड पाया गया ।

Read More: Ujjain News: महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और कॉमेडियन भारती सिंह, दर्शन कर हुए आनंदित 

Hoshangabad News: खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि, कलेक्टर के आदेश पर आज रात में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। बार-बार ओवर लोड वाहनों की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसे आज टीम के द्वार कार्रवाई की गई। वहीं इस कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसलिए पुलिस लाइन बल के साथ ही वज्र वाहन भी मौके पर मजबूत रहा।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में