Narmadapuram Road Accident : सिवनी मालवा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत, 2 घायल
सिवनी मालवा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर..Narmadapuram Road Accident : Horrific road accident in Seoni Malwa, truck..
Narmadapuram Road Accident : Image Source-IBC24
सिवनी : Narmadapuram Road Accident मालवा के नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर ग्राम धरमकुण्डी के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, और कार में सवार दो लोगों को घसीटते हुए सड़क से नीचे उतर गया। इस दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
Narmadapuram Road Accident दुर्घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने ट्रक में फंसे दो शवों को बाहर निकाला। वहीं, आसपास के लोगों ने भी घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, लेकिन एक और युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सिवनी मालवा के एसडीओपी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा।

Facebook



