Face To Face Madhya Pradesh: छली जा रही हैं बेटियां..निशाने पर मेरा मध्यप्रदेश! अस्मत से खिलवाड़ का खेल आखिर कब तक चलता रहेगा? देखिए पूरी ​रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh: छली जा रही हैं बेटियां..निशाने पर मेरा मध्यप्रदेश! अस्मत से खिलवाड़ का खेल आखिर कब तक चलता रहेगा? देखिए पूरी ​रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh: छली जा रही हैं बेटियां..निशाने पर मेरा मध्यप्रदेश! अस्मत से खिलवाड़ का खेल आखिर कब तक चलता रहेगा? देखिए पूरी ​रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 27, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: April 26, 2025 11:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • TIT कॉलेज में लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज की गईं।
  • 3 नाबालिग लड़कियों समेत 4 लड़कियों से गैंगरेप की घटना, आरोपियों की गिरफ्तारी।
  • बावजूद इसके, इन अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh मप्र में बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ की खबर से तहलका मचा हुआ है । सरकार, प्रशासन, सियासत सब अब प्रोएक्टिव मोड में दिख रहे हैं, लेकिन कॉलेज में लव जिहाद वाली साजिश डरावनी है। इसके चंगुल में न जाने कितनी बेटियां खून के आंसू रोईं होंगी। हैरानी ये कि प्रबंधन अंधा, गूंगा और बहरा बनकर बैठा रहा। भोपाल में लव जिहाद का जख्म उभरा ही था कि बालाघाट में नाबालिग बच्चियां इज्जतखोरों की शिकार हो गई। ये खबरें डराती हैं, झकझोरती हैं, ललकारती भी हैं..कि ये क्यों, ये कैसे, ये कब तक चलता रहेगा?

Read More: Kailash Mansarovar Yatra 2025: पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर की यात्रा, यहां से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Face To Face Madhya Pradesh भोपाल के TIT कॉलेज में लव जिहादियों का एक गैंग हिन्दू लड़कियों को टारगेट करता था। आरोपी फरहान टीआईटी कॉलेज में एमबीए का छात्र है। फरहान का साथ अली, साद, अबरार और नबील देते थे। इनके चंगुल में कॉलेज की कई लड़कियां फंस चुकी थी। जिसमें से तीन लड़कियों ने हिम्मत दिखाई। तब जाकर इन लव जिहादियों के खिलाफ एक के बाद एक 6 एफआईआर दर्ज की गई। कॉलेज में लव जिहादियों का गैंग सक्रिय था लेकिन कॉलेज प्रबंधन बेखबर था।

 ⁠

Read More: IRCTC Share Price: ग्लोबल बाजार में दबाव के चलते IRCTC स्टॉक फिसला, फिर भी ब्रोकरेज फर्म ने दी ‘BUY’ की सलाह – NSE: IRCTC, BSE: 542830 

लव जिहादियों के एक और गैंग की जानकारी भोपाल से मिली..यहां आरोपी शाहरुख और जावेद का टारगेट हिन्दू नाबालिग लड़कियां होती थी। हिंदू नाबालिग बच्चियों ने मुस्लिम युवकों पर प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने का आरोप लगाया है। नाबालिग बच्चियों का ये भी आरोप है कि, उनपर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन का दवाब भी बनाया गया है। नाबालिग ने ये बाताया कि उनके साथ अलग-अलग युवकों ने रेप किया। रेप और बढ़ते लव जिहाद के मामले में जब सियासतदां से सवाल किया गया। तो आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

Read More: Dress Code for Teacher: शिक्षकों को अब पहनने पड़ेंगे ऐसे कपड़े, जींस और टीशर्ट पर हो सकती है कार्रवाई, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

इधर बालाघाट में 3 नाबालिग समेत 4 लड़कियों से गैंगरेप हुआ है। आदिवासी समाज के आक्रोश के बाद सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सवाल बड़ा सीधा सा है जब पूरे देश में लव जिहाद को लेकर सबसे कठोर कानून है तो लव जिहाद और रेप के केसेज लगातर क्यों बढ़ रहे हैं। ये सवाल आज मध्यप्रदेश की जनता फेस टू फेस में राजनेताओं से पूछ रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।