Face To Face Madhya Pradesh: छली जा रही हैं बेटियां..निशाने पर मेरा मध्यप्रदेश! अस्मत से खिलवाड़ का खेल आखिर कब तक चलता रहेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट
Face To Face Madhya Pradesh: छली जा रही हैं बेटियां..निशाने पर मेरा मध्यप्रदेश! अस्मत से खिलवाड़ का खेल आखिर कब तक चलता रहेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट
Face To Face Madhya Pradesh | Photo Credit: IBC24
- TIT कॉलेज में लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज की गईं।
- 3 नाबालिग लड़कियों समेत 4 लड़कियों से गैंगरेप की घटना, आरोपियों की गिरफ्तारी।
- बावजूद इसके, इन अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh मप्र में बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ की खबर से तहलका मचा हुआ है । सरकार, प्रशासन, सियासत सब अब प्रोएक्टिव मोड में दिख रहे हैं, लेकिन कॉलेज में लव जिहाद वाली साजिश डरावनी है। इसके चंगुल में न जाने कितनी बेटियां खून के आंसू रोईं होंगी। हैरानी ये कि प्रबंधन अंधा, गूंगा और बहरा बनकर बैठा रहा। भोपाल में लव जिहाद का जख्म उभरा ही था कि बालाघाट में नाबालिग बच्चियां इज्जतखोरों की शिकार हो गई। ये खबरें डराती हैं, झकझोरती हैं, ललकारती भी हैं..कि ये क्यों, ये कैसे, ये कब तक चलता रहेगा?
Face To Face Madhya Pradesh भोपाल के TIT कॉलेज में लव जिहादियों का एक गैंग हिन्दू लड़कियों को टारगेट करता था। आरोपी फरहान टीआईटी कॉलेज में एमबीए का छात्र है। फरहान का साथ अली, साद, अबरार और नबील देते थे। इनके चंगुल में कॉलेज की कई लड़कियां फंस चुकी थी। जिसमें से तीन लड़कियों ने हिम्मत दिखाई। तब जाकर इन लव जिहादियों के खिलाफ एक के बाद एक 6 एफआईआर दर्ज की गई। कॉलेज में लव जिहादियों का गैंग सक्रिय था लेकिन कॉलेज प्रबंधन बेखबर था।
लव जिहादियों के एक और गैंग की जानकारी भोपाल से मिली..यहां आरोपी शाहरुख और जावेद का टारगेट हिन्दू नाबालिग लड़कियां होती थी। हिंदू नाबालिग बच्चियों ने मुस्लिम युवकों पर प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने का आरोप लगाया है। नाबालिग बच्चियों का ये भी आरोप है कि, उनपर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन का दवाब भी बनाया गया है। नाबालिग ने ये बाताया कि उनके साथ अलग-अलग युवकों ने रेप किया। रेप और बढ़ते लव जिहाद के मामले में जब सियासतदां से सवाल किया गया। तो आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
इधर बालाघाट में 3 नाबालिग समेत 4 लड़कियों से गैंगरेप हुआ है। आदिवासी समाज के आक्रोश के बाद सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सवाल बड़ा सीधा सा है जब पूरे देश में लव जिहाद को लेकर सबसे कठोर कानून है तो लव जिहाद और रेप के केसेज लगातर क्यों बढ़ रहे हैं। ये सवाल आज मध्यप्रदेश की जनता फेस टू फेस में राजनेताओं से पूछ रही है।

Facebook



