Dress Code for Teacher: शिक्षकों को अब पहनने पड़ेंगे ऐसे कपड़े, जींस और टीशर्ट पर हो सकती है कार्रवाई, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

शिक्षकों को अब पहनने पड़ेंगे ऐसे कपड़े, Teachers will now have to wear such clothes, action can be taken against those wearing jeans and t-shirts

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 12:17 AM IST

चंडीगढ़: Dress Code for Teacher: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शहर के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के लिए ‘ड्रेस कोड’ लागू किया है, जिसमें पुरुषों को फॉर्मल कपड़े और महिलाओं को सलवार-कमीज पहन कर आना होगा। विभाग ने शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पोशाक से संबंधित विशिष्टताओं में बताया गया है कि महिला कर्मचारियों को साड़ी, सलवार और कमीज पहनी होगी जबकि पुरुष कर्मचारी फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर पहनेंगे।’’

Read More : RVNL Share Price: RVNL का शेयर फिसला, HDFC Securities ने दी खरीदने की सलाह – NSE:RVNL, BSE:542649 

Dress Code for Teacher: इसमें कहा गया, ‘‘इस बदलाव का उद्देश्य शिक्षकों की उपस्थिति को एक समान करना, व्यावसायिकता की भावना को बढ़ावा देना और सीखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के साथ ही चंडीगढ़ सरकारी स्कूलों में इसे लागू करने वाला पहला राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

Read More : Holiday Canceled: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 सितंबर तक इन्हें नहीं मिलेगी छुट्टी, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

इसमें कहा गया, ‘‘शैक्षणिक संस्थानों में व्यावसायिक माहौल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने प्रशासक यूटी चंडीगढ़ की सलाह पर कार्य करते हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक सुंदर वर्दी लागू की है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि डीगढ़ के धनास के सेक्टर-14 स्थित ‘पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ में सबसे पहले इस पहल को लागू किया गया है। इसमें कहा गया कि पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस निर्णय की सरहाना की। विज्ञप्ति के अनुसार, कटारिया ने कहा, ‘‘एक समान ड्रेस कोड न केवल कर्मचारियों के बीच समानता को बढ़ावा देता है बल्कि गर्व और व्यावसायिकता की भावना भी पैदा करता है।’’

चंडीगढ़ में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड क्या है?

महिला शिक्षकों को साड़ी या सलवार-कमीज़ और पुरुष शिक्षकों को फॉर्मल शर्ट तथा ट्राउज़र पहनना अनिवार्य किया गया है।

यह ड्रेस कोड कब से लागू हुआ है?

यह ड्रेस कोड 2025 शैक्षणिक सत्र के शुरुआती महीनों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है, जिसकी शुरुआत पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-14, धनास से की गई है।

ड्रेस कोड लागू करने का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य शिक्षकों की उपस्थिति को एकरूप बनाना, पेशेवर छवि को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों के लिए अनुशासित व सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।

क्या चंडीगढ़ पहला राज्य या केंद्र शासित प्रदेश है जिसने यह नियम लागू किया है?

जी हां, चंडीगढ़ देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश है जिसने अपने सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है।

क्या यह ड्रेस कोड बाध्यकारी है या केवल एक सुझाव है?

यह ड्रेस कोड बाध्यकारी है और सभी शिक्षकों को इसका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा, सिवाय विशेष परिस्थितियों के।