Burhanpur Road Accident| Photo Credit: IBC24
बालाघाट: Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला है। दंपति का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कटंगी थाने के नांदी मोहगांव का है। यहां एक घर में दंपति का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला है। बताया जा रहा है कि, मृतक दंपत्ति किराना और हार्डवेयर व्यवसाय से जुड़े हुए थे। दोनों के शव मिलने की खबर मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
Balaghat News: वहीं दूसरी तरफ सिवनी जिले के उगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उगदिवाड़ा में एकआदिवासी दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। दोनों के शव गांव के पास जंगल में मिले हैं क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए केवलारी ले जाया गया। उगली थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जांच में जुटी है।