मैहर: Maihar News: नवरात्रि के दौरान मध्यप्रदेश के मैहर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मामला सामने आया है। आजाद चौक इलाके में स्थित काली माता के पंडाल के ठीक पीछे ‘I Love Mohammad’ लिखा हुआ बैनर लगाया गया है। इस पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताई।
बताया जा रहा है कि बैनर धर्म विशेष के कुछ लोगों द्वारा लगाया गया था, जिसे लेकर हिंदू संगठनों में नाराजगी फैल गई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसे हिंदू त्योहार और धार्मिक स्थल के अपमान बताया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैनर को तत्काल हटवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।