Sitapur Violence News: छत्तीसगढ़ में देशद्रोही नारेबाजी और उपद्रव… बदमाशों ने दिनदहाड़े मचाया आतंक, अब तक 19 आरोपियों को भेजा जेल

Sitapur Violence News: छत्तीसगढ़ में देशद्रोही नारेबाजी और उपद्रव... बदमाशों ने दिनदहाड़े मचाया आतंक, अब तक 19 आरोपियों को भेजा जेल

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 11:00 AM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 11:00 AM IST

Sitapur Violence News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीतापुर में देशद्रोही नारेबाजी और उपद्रव:
  • पुलिस ने 6 फरार आरोपियों को गिरफ्तार,
  • अब तक 19 आरोपी जेल भेजे

अंबिकापुर: Sitapur Violence News:  छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर नगर में देशविरोधी नारेबाजी करते हुए मारपीट और उपद्रव मचाने वाले फरार चल रहे 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सरगुजा पुलिस ने सेंट्रल जेल अंबिकापुर दाखिल किया है।

सीतापुर में देशद्रोही नारेबाजी और उपद्रव (Sitapur communal violence)

आपको बता दें कि इससे पूर्व 13 आरोपियों को सरगुजा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विदित हो कि बीते रविवार और सोमवार को एक विशेष समुदाय के कुछ बदमाश आरोपियों ने सीतापुर नगर में मारपीट और आतंक दिखाते हुए खूब उपद्रव मचाया था और देशद्रोही नारा भी लगाया था जिसके बाद से सीतापुर में सांप्रदायिक माहौल खराब हो गया था और तनाव की स्थिति भी निर्मित हो गई थी।

अब तक 19 आरोपी जेल भेजे (anti-national slogans Surguja)

Sitapur Violence News:  इसके बाद पुलिस ने रासुका और बलवा सहित अन्य मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक कार्रवाई में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

 

"सीतापुर नगर में देशविरोधी नारेबाजी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की?"

पुलिस ने सीतापुर नगर में देशविरोधी नारेबाजी और उपद्रव करने वाले 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 06 आरोपियों को हाल ही में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

"सीतापुर नगर में नारेबाजी और उपद्रव के बाद क्या हालात बने?"

सीतापुर नगर में नारेबाजी और उपद्रव के बाद सांप्रदायिक माहौल खराब हो गया था और इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ रासुका और बलवा के तहत मामला दर्ज किया है।

"फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?"

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।