#IBC24Jansamwad: जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी एक नया छिंदवाड़ा देखने को मिलेगा? सरकार से फंड मिलने को लेकर नकुलनाथ ने किया खुलासा
#IBC24Jansamwad जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी एक नया छिंदवाड़ा देखने को मिलेगा? सरकार से फंड मिलने को लेकर नकुलनाथ ने किया खुलासा
#IBC24Jansamwad: Nakulnath disclosed about getting funds from the government
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
Read More: #IBC24Jansamwad: ‘जय सिया राम हमारा नारा है…जय श्री राम उनका नारा है’ नकुलनाथ ने बताया राम पर भाजपा-कांग्रेस अलग-अलग नारा
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में तीसरे सेशन में छिंदावाड़ा सांसद नकुलनाथ से सीधा सवाल किया गया। इस बीच सरकार से फंड मिलने को लेकर नकुलनाथ ने किया खुलासा…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



