Mp News: राम भक्ति में डूबेंगे श्रद्धालु.. 13 घंटे में होगा 13 करोड़ ‘राम’ नाम जप, इस दिन होने जा रहा भव्य आयोजन
13 crore shri ram naam jap in 13 hours रुद्र परिवार सेवा समिति ने विश्व कल्याण के लिए 13 घंटे में 13 करोड़ रामनाम जप का संकल्प लिया गया है
In Chhindwara on July 31, there will be 13 crore Ram Naam chanting in 13 hours
13 crore shri ram naam jap in 13 hours छिंदवाड़ा। रुद्र परिवार द्वारा 31 जुलाई को वृन्दावन लॉन, बोहता चाँद रोड में भगवान श्री राम को समर्पित राम नाम जप महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। इस महायज्ञ में 13 घण्टे में 13 करोड़ राम नाम जप महायज्ञ का संकल्प पूरा किया जायेगा। रूद्र परिवार के संस्थापक रितेश रत्नाकर पांडेय ने बताया कि इस महायज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और अनेक राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन के साथ ही आमजन भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आगे आ रहे है। उन्होंने सभी से आग्रह किया राम नाम जप के महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य लाभ करें।
READ MORE: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! बिलासपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा समिति के सदस्यों और संस्थापक श्री रितेश रत्नाकर पांडे से भेंट कर महायज्ञ में सभी प्रकार के सहयोग देने की बात रखी गई। इस दौरान कमलनाथ, चन्द्रभान सिंह चौधरी, विवेक साहू, विश्वनाथ ओकटे, विक्रम आहाके, रिंकू नैयर एवं आनंद बक्षी द्वारा महायज्ञ की रूपरेखा सम्बंधित चर्चा कर कार्यक्रम को सफल होने के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।
READ MORE: विस चुनाव से पहले बीजेपी की बल्ले-बल्ले.., पूर्व न्यायाधीश ने थामा बीजेपी का दामन
गौरतलब है कि 31 जुलाई 2023 सोमवार को सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री राम नाम जप महायज्ञ और महाप्रसाद भण्डारा आयोजित किया जाएगा। समिति के जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि श्री राम नाम जप महायज्ञ हेतु किसी भी प्रकार का अनुदान या चन्दा नही लिया जा रहा है एवं कार्यक्रम व पंजीयन निःशुल्क है। उन्होंने किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को इस हेतु कोई भी धनराशि ना देने की बात कही है। IBC24 से अजय द्विवेदी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



