MP Assembly Elections 2023: लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं में दिखा गजब का जोश, निकाली जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक
MP Assembly Elections 2023: लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं में दिखा गजब का जोश, निकाली जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक
MP Assembly Elections 2023
अजय द्विवेदी, छिन्दवाड़ा:
MP Assembly Elections 2023: लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने दिखा गजब का जोश मतदाताओं को जागरूक करने 10000 से अधिक लोग एकत्र हुए जुम्बा, विशाल मतदाता जागरूकता रैली, आकर्षक सेल्फी पॉइंट, विद्यार्थियों और महिलाओं द्वारा बनाई गई विशाल मानव श्रृंखला, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देता नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान आदि रहे आकर्षण का केंद्र बुजुर्ग, दिव्यांग और युवा मतदाताओं का किया गया सम्मान।
मतदाता जागरूकता रैली का किया आयोजन
विधानसभा 2023 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने एवं जिले में मतदान का प्रतिशत और बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप के मेगा इवेंट का आयोजन हुआ। जिला स्तर पर आयोजित मेगा इवेंट के साथ ही छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की सभी 7 विधानसभाओं में विधानसभा स्तर, विकासखंड और तहसील मुख्यालयों और सभी 1934 मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता रैली और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मेगा इवेंट आज प्रातः के समय पोला ग्राउंड से प्रारंभ हुआ और फव्वारा चौक, इंदिरा तिराहा व बस स्टैण्ड होते हुए पुलिस ग्राउंड पर समाप्त हुआ जिसमें लगभग 10 हजार से भी अधिक लोगों ने सहभागिता की।
पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जहां एक ओर जुम्बा और मतदाता जागरूकता गीतों का आनंद सभी ने उत्साहपूर्वक लिया और झूम उठे, वहीं मतदाताओं को जागरूक करने “यूथ वोट है ताकत” और “छिंदवाड़ा करेगा वोट” थीम पर बनाए गए आकर्षक सेल्फी पॉइंट्स ने सभी को सेल्फी लेने पर मजबूर कर दिया।
विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत गाए गए
अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, विद्यार्थियों सभी ने उत्साह के साथ सेल्फी निकाली और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद पोला ग्राउंड से मतदाता जागरूकता की विशाल रैली प्रारंभ हुई जिसे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प और एसपी विनायक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हजारों की संख्या में मतदाता जागरूकता का संदेश लिखी हुई तख्तियों को हाथ में पकड़े, एसएएफ बैंड के साथ यह मतदाता जागरूकता विशाल रैली, दौड़ फव्वारा चौक, इंदिरा तिराहा व बस स्टैण्ड होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंची, जहां पर बालाजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, मैं भारत हूं, भारत है मुझमें मतदान देने जायेंगे भारत के लिए। इन पर ऊर्जावान नृत्य की प्रस्तुति देकर मतदाताओं को जागरूक किया।
MP Assembly Elections 2023: वहीं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के शासकीय कला पथक दल और आईपीएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई विशेष सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा दी गई।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



