प्रदेश में बढ़ रही खाद की किल्लत, किसानों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
मध्यप्रदेश में इस समय खाद की किल्लत से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश के भिंड में खाद की किल्लत खत्म होने का नाम नही ले रही है।
Fertilizer shortage in mp : भिंड – मध्यप्रदेश में इस समय खाद की किल्लत से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश के भिंड में खाद की किल्लत खत्म होने का नाम नही ले रही है। खाद को लेकर मार्किटिंग सुसाईटी में किसानों का आज हंगामा देखने को मिला। किसान पाँच बोरी खाद के साथ नैनो यूरिया थमाने पर भड़के थे। किसानों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारी मौके पर पहुच गए और हंगामे को शांत कराया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम की गाड़ी की हाइजेक, अतिक्रमण हटाने पहुंचा था नगर निगम
Fertilizer shortage in mp : दरअसल, खाद के लिए किसान संकट में है। 10 से 15 दिन तक मार्किटिंग सुसाईटी के चक्कर काटने के बाद किसानों को पर्याप्त खाद नही मिल रहा है। जितना खाद मिल रहा है उसके साथ नैनो यूरिया का लिक्यूट थमाया जा रहा है। जिसको लेकर किसानों ने जमकर हंगामा कांटा। कर्मचारियों पर जमकर भड़ास भी निकाली। किसानों का आरोप है कि उन्हें जितना खाद चाहिए उतना नही दिया जा रहा है। खाद की पांच बोरी दे रहे है जिसके साथ 240 रुपए नैनो यूरिया लिक्यूट की बोतल दी जा रही है जिसकी जरूरत फसल बड़ी होने पर पड़ती है।
Fertilizer shortage in mp : किसानों ने कड़क लहजे में कहा है कि बो नैनो यूरिया नही लेंगे। वही दूसरे और किसानों को खाद समय पर नही मिली तो फसल बर्बाद होने का भी डर सता रहा हैं। किसानों के हंगामे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुचे। जहा किसानों को समझाइस दी। जब मीडिया ने खाद के संकट को लेकर तहसीलदार अरविंद शर्मा से सवाल किया तो वह यह कहते भागते नजर आए कि वह मीडिया को बाइट नही देते।

Facebook



