India News Today Live Update : MP पटवारी परीक्षा के घोटाले में घिरी प्रदेश सरकार, राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना
India News Today Live Update: State government surrounded by MP Patwari exam scam, Rahul Gandhi targeted Shivraj government by tweeting
MP Patwari exam scam Update
India News Today Live Update : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर निशाते साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है! पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है।
मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है!
पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है। pic.twitter.com/ZPLL9pPwjG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2023

Facebook



