अब पायलट बनना हुआ आसान, प्रदेश में खुली इंडियन फ्लाइंग एकेडमी और फ्लाईओला एविएशन एकेडमी

Indian Flying Academy and Flyola Aviation Academy inaugurated इंडियन फ्लाइंग एकेडमी एवं फ्लाईओला एविएशन एकेडमी का हुआ उद्घाटन

अब पायलट बनना हुआ आसान, प्रदेश में खुली इंडियन फ्लाइंग एकेडमी और फ्लाईओला एविएशन एकेडमी

Indian Flying Academy and Flyola Aviation Academy inaugurated

Modified Date: July 25, 2023 / 01:59 pm IST
Published Date: July 25, 2023 1:59 pm IST

Indian Flying Academy and Flyola Aviation Academy inaugurated: खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में पायलेट ट्रेनिंग अकादमी की शुरूआत हो गई है। जिसके बाद अब बुन्देलखंड के युवाओं के लिए पायलेट बनना अब आसान होगा। सरकारी सेक्टर के दो पायलेट ट्रेनिंग अकादमी की शुरुआत बुन्देलखंड के खजुराहो में होने जा रही है। आज से खजुराहो में 5वां हेलि‍कॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन की शुरुआत नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

Indian Flying Academy and Flyola Aviation Academy inaugurated: इस प्रोग्राम का उद्देश्य हेलि‍कॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। खजुराहो में पायलेट ट्रेनिंग अकादमी के शुरु होने से एमपी के पर्यटन स्थलों पर एयर कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी। छोटे विमानों का संचालन होने से पन्ना, बांधवगढ़, दतिया, ओरछा, मांडू सहित तमाम टूरिस्ट स्पॉट पर एयर स्ट्रिप पर छोटे विमानों का संचालन हो सकेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और पर्यटकों के लिए आवागमन आसान होगा।

ये भी पढ़ें- आज से फिर से भरे जाएंगे ‘लाडली बहना योजना’ के फॉर्म, फटाफट करें आवेदन, यहां देखें लास्ट डेट

ये भी पढ़ें- प्रदेश की इन विधवाओं को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई पेंशन की राशी, अब खाते में आएंगे इतने रुपए

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...