हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ को मिले दो नए जज, मुख्य न्यायाधीश RV मलिमथ ने जारी किए तबादला आदेश

मुख्य न्यायाधीश आरवी मलिमथ ने जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह और जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा का तबादला आदेश जारी कर इंदौर खंडपीठ भेजे हैं।

हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ को मिले दो नए जज, मुख्य न्यायाधीश RV मलिमथ ने जारी किए तबादला आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 27, 2021 3:10 pm IST

जबलपुर। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ को दो नए जज मिलेंगे। मुख्य न्यायाधीश RV मलिमथ ने जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह और जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा का तबादला आदेश जारी कर इंदौर खंडपीठ भेजे हैं। 15 नवंबर से दोनों जज इंदौर खंडपीठ में कामकाज संभाल लेंगे।

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले हवलदारों को प्रमोशन तोहफा, 190 हवलदार बने ASI, देखें पूरी सूची

हाईकोर्ट प्रशासन ने दो जज इंदौर भेजने के आदेश जारी कर दिए। जजेस की संख्या अब बढ़कर आठ हो गई है। लेकिन जस्टिस शुक्ला के रिटायर होने के बाद यह संख्या सात ही रह जाएगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi का BJP-RSS पर हमला | Delhi से वार.. Raipur में पलटवार


लेखक के बारे में