सावधान..! जिले में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, दो दिन में मिले इतने नए मरीज
12 new dengue patients were found in Indore in two days जिले में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, दो दिन में मिले इतने नए मरीज
Dengue outbreak in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। दो दिनों के अंदर ही यहां 12 नए मरीज मिले हैं, जिसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि इंदौर में बारिश के मौसम के बीच अब डेंगू के मरीज भी आना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को शहर में डेंगू के छह नए मरीज मिले थे। शनिवार को भी छह नए मरीज मिले हैं।
READ MORE: मेडिकल कॉलेज में अब हर 2 साल में बदलेंगे विभागों के HOD, इस वजह से लिया गया फैसला
ये मरीज वैभव नगर, भंवरकुआं, सत्यम विहार, टॉवर चौराहा, मूसाखेड़ी, एजीएम बॉयज होस्टल, भोलाराम उस्ताद मार्ग, व्यास नगर, बिचौली आदि क्षेत्रों के हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि इन सभी का घरों पर इलाज चल रहा है। इनमें बच्चे भी हैं। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं वहां लगातार छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया गया। इसके साथ ही सर्वे कर ऐसे स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि अपने घर परिसर, आसपास पानी जमा न होने दें।
READ MORE: कांग्रेस की बल्ले-बल्ले.. विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर शायर ने थामा पार्टी का दामन
डॉ. शरद गुप्ता द्वारा सभी जिले के अधिकारियों को डेंगू, मलेरिया और चिकन गुनिया की रोकथाम के लिए ध्यान देने को कहा गया। उधर, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने शहर के सभी सरकारी होस्टलों के स्टूडेंट्स का हेल्थ चेक अप करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन होस्टल का हर माह अनिवार्य रूप से हेल्थ चेक अप हो, इसके लिए मासिक कैलेन्डर बनाने को भी कहा गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल बताया कि डेंगू एडीज इजिप्टी के काटने से फैलता है। यह बुखार मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है। यह स्थिति तब बनती है घरों में या आसपास एक ही स्थान पर बहुत दिनों से पानी जमा हो। जैसे कूलर, वॉश एरिया, सिंक, गमलों आदि भी कई बार पानी जमा रहता है जो डेंगू का कारक बनता है।

Facebook



