Indore Theft News: शातिर चोरों ने चुनाव ट्रेनिंग में गई शासकीय डॉक्टर के घर लगाई सेंध, 12 लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम |

Indore Theft News: शातिर चोरों ने चुनाव ट्रेनिंग में गई शासकीय डॉक्टर के घर लगाई सेंध, 12 लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Indore Theft News: शातिर चोरों ने चुनाव ट्रेनिंग में गई शासकीय डॉक्टर के घर लगाई सेंध, 12 लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date:  March 20, 2024 / 10:41 AM IST, Published Date : March 20, 2024/10:16 am IST

इंदौर।Indore Theft News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में तैयारियां भी तेज कर दी गई है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन सहित शासकीय डॉक्टर भी जुटे हुए हैं। वहीं इस वक्त मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां चुनाव ड्यूटी में गई शासकीय डॉक्टर के घर 12 लाख की चोरी हो गई। वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश मेें जुटी है।

MPPSC Pre Exam 2024: एमपीपीएससी की परीक्षा में बदला गया 40% कोर्स, अब बदले हुए कोर्स के मुताबिक होगी परीक्षा

Indore Theft News: बता दें कि खरगोन चुनाव ट्रेनिंग में गई शासकीय डॉक्टर के घर 12 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। शातिर चोर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण डायमंड का हार और नगदी लेकर फरार हुए। इन शातिर चोरों ने घर में घूसकर सोने चांदी के आभूषण डायमंड का हार और नगदी लेकर फरार हो गए। बताया गया कि जिस समय चोरी हुई उस समय डॉक्टर की वृद्ध मां और नौकर घर में सो रहे थे। घटना स्कीम नंबर 54 की बताई जा रही है। वहीं इस पूरी घटना के बाद घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई है। मामले में डॉ हर्ष कोल की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई और विजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers