Indore Snake Bite Live Video: कोबरा सांप पकड़ रहे पुलिस आरक्षक की मौत.. उँगलियों पर डसा, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक आरक्षक कोबरा सांप पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सांप ने आरक्षक को काट लिया, जिससे आरक्षक की मौत हो गई।

Indore Snake Bite Live Video: कोबरा सांप पकड़ रहे पुलिस आरक्षक की मौत.. उँगलियों पर डसा, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

indore news/ IBC 24

Modified Date: September 21, 2025 / 02:41 pm IST
Published Date: September 21, 2025 2:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सदर बाजार में सांप के डसने से संतोष की मौत।
  • संतोष फर्स्ट बटालियन में तैनात थे और अनुभवी स्नेक हैंडलर थे।
  • सांप पकड़ने के दौरान हादसा हुआ और वीडियो में कैद हो गया।

Indore Snake Bite Live Video: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक आरक्षक कोबरा सांप पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सांप ने आरक्षक को काट लिया, जिससे आरक्षक की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंदौर के सदर बाजार इलाके से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। संतोष, जो कि फर्स्ट बटालियन में तैनात थे, को सांप पकड़ने का अनुभव था और वह पहले भी कई बार सांपों को पकड़ चुके थे। लेकिन इस बार उनका अनुभव उनके किसी काम नहीं आया। जब उन्होंने एक सांप को पकड़ने की कोशिश की, तो सांप ने अचानक उन्हें डस लिया। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि काटे जाने के बावजूद संतोष ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया था। लेकिन जहरीला विष तेजी से शरीर में फैल गया, और इलाज के बावजूद संतोष की मौत हो गई।

कई बार सांप पकड़ चुके थे संतोष

Indore Snake Bite Live Video: पुलिस ने बताया कि संतोष चौधरी फर्स्ट बटालियन में आरक्षक के पद पर कार्यरत था। पिछले 17 सालाें से सेवा दे रहा था। रात में जब घोड़ों के अस्तबल में सांप की सूचना मिली, तो अधिकारी के कहने पर संतोष वहां पहुंचा। वह पहले भी सांप पकड़ चुका था, इसलिए उसे बुलाया गया। संतोष इंदौर का ही रहने वाला था। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। घटना की जानकारी मिलते ही कई अधिकारी रात में अस्पताल पहुंच गए थे।

 ⁠

सांप के काटने के बाद क्या करें ?

दरअसल, किंग कोबरा की खासियत ये है कि ये जिसको काटता है, उसके शरीर में अधिक मात्रा में जहर इंजेक्ट करता है। इस वजह से इसका जहर ज्यादा घातक होता है। सांप के काटने के बाद दर्द, सूजन, चक्कर आना, धुंधला दिखना और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण 30 मिनट से कुछ घंटों में दिख सकते हैं। इस मामले में तत्काल एंटी-वेनम की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जिस किसी को भी सांप काटे तो सबसे पहले हॉस्पिटल जाएं और डॉक्टर से एंटी वेनम लगवाएं।

Read more: Exam Cancelled Notice: स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित.. राज्य की भाजपा सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, जारी किया गया आदेश..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।