इंदौर के भेरू घाट में बड़ा हादसा, दो बसों के टकराने से 25 लोग घायल 8 की हालत गंभीर…जानें पूरी खबर

भेरू घाट पर में दो बसों के आमने सामने से टकरा जाने के कारण एक बड़ा एक्सीडेंट सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 25 लोगों के घायल होने की खबर है।

इंदौर के भेरू घाट में बड़ा हादसा, दो बसों के टकराने से 25 लोग घायल 8 की हालत गंभीर…जानें पूरी खबर

Govt Issues Transfer Order of Police Superintendent

Modified Date: December 15, 2022 / 11:55 am IST
Published Date: December 15, 2022 11:55 am IST

Bherughat bus Accident Indore: इंदौर: इंदौर के भेरू घाट में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। जिसमें कई लोगों के आहत होने की खबर है। दरशल भेरू घाट पर में दो बसों के आमने सामने से टकरा जाने के कारण एक बड़ा एक्सीडेंट सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 25 लोगों के घायल होने की खबर है। जबकी 8 लोग गंभी रूप से जख्मी हैं। Bherughat Accident Indore घटना के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंची जिसने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपचार कार्य शुरू करवाया। खबरों से सामने आया हैं कि कुछ घायलों को इंदौर भिजवाया गया है। जबकि बांकी का नजदीकी अस्पाल में ईलाज होने की सूचना है। यह पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र के बाइग्राम की है।

Read More: अब बिजली चोरी की जानकारी देने पर मिलगा इनाम, अवैध उपयोग रोकने के लिए बिजली कंपनी का नया तरीका, यहां करें कंप्लेन 

 ⁠

लेखक के बारे में