अब बिजली चोरी की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम, अवैध उपयोग रोकने के लिए बिजली कंपनी का नया तरीका, यहां करें कंप्लेन

mp electricity complaint number बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी का नया तरीका, बिजली के अवैध उपयोग की जानकारी देने पर मिलेगा पुरस्कार

अब बिजली चोरी की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम, अवैध उपयोग रोकने के लिए बिजली कंपनी का नया तरीका, यहां करें कंप्लेन

MP Electricity Rates

Modified Date: December 15, 2022 / 11:56 am IST
Published Date: December 15, 2022 11:40 am IST

mp electricity complaint number: भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए राज्य सरकार और बिजली विभाग कई सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में बिजली कंपनी ने एक नया तरीका निकाला है। जिसकी मदद से आसानी से बिजली चोरी की जानकारी मिल जाएगी। दरअसल, बिजली चोरी की रोकथाम के लिए कंपनी ने इनामी योजना शुरू की है। बिजली के अवैध उपयोग की जानकारी देने पर पुरस्कार मिलेगा। जिसमें सूचना देने वाले को वसूली की 10% राशि दी जाएगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनामी योजना घोषित की है। अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है।

यहां देना होगा बिजली चोरी की सूचना

mp electricity complaint number: बिजली के अवैध उपयोग एवं चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी।

अधिकारियों कर्मचारियों को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि

mp electricity complaint number: प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढ़ाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है। विजिलेंस सेल को भी सूचना भेजी जा सकती है। विजिलेंस सेल का पता है- विजिलेंस सेल, कार्यालय प्रबंध संचालक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, निष्ठा परिसर, गोविन्दपुरा, भोपाल। इसके अलावा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 अथवा 0755-2551222 अथवा UPAY एप पर भी सूचना देने का विकल्प है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...