Mahendra Hardia video viral: फूलों की माला से लदे नजर आए बीजेपी प्रत्याशी, पहना दी इतनी सारी मालाएं की… देखें वीडियो
Mahendra Hardia video viral: फूलों की माला से लदे नजर आए बीजेपी प्रत्याशी, पहना दी इतनी सारी मालाएं की... देखें वीडियो
Mahendra Hardia video viral:: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन रह गए हैं। बता दें कि प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। पार्टियों द्वारा प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। इसी बीच एक भाजपा प्रत्याशी की खबू चर्चा हो रही है। साथ ही उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read more: Chintamani Maharaj join BJP: भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज, क्या अब टीएस बाबा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव..?
वायरल हो रहा ये वीडियो नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन का है। कल बहुत से प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है और अलग-अलग अंदाज में इस पर जश्न मनाया है। इस बीच इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। 2003 से लगातार विधायक रहे महेंद्र हार्डिया का कुछ अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया। उनको इतनी मालाएं पहनाई गयी कि केवल उनका मुंह है दिख रहा है और वो माले के नीचे दबे हुए नजर आ रहे हैं।

Facebook



