Indore Crime News: बारिश में नहाने को लेकर झगड़ा बना जानलेवा, 12 साल के भाई ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम
Indore Crime News: बारिश में नहाने को लेकर झगड़ा बना जानलेवा, 12 साल के भाई ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम
Indore Crime News/Image Source: IBC24
- बारिश में नहाने को लेकर विवाद,
- नाबालिग भाई ने की आत्महत्या,
- 12 साल के आतिफ ने लगाई फांसी,
इंदौर: Indore Crime News: साउथ तोड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बारिश में नहाने को लेकर दो नाबालिग भाइयों के बीच हुए मामूली विवाद ने बड़े भाई की जान ले ली। जानकारी के अनुसार रावजी बाजार क्षेत्र में रहने वाला 12 वर्षीय आतिफ जो सातवीं कक्षा का छात्र था अपने 7 वर्षीय छोटे भाई के साथ घर की छत पर बारिश में भीग रहा था।
Indore Crime News: इसी दौरान दोनों के बीच नहाने को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में छोटे भाई ने आतिफ को धक्का दे दिया जिससे नाराज होकर आतिफ नीचे कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आतिफ को फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Indore Crime News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बताया गया कि आतिफ के पिता स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े हैं और परिवार रावजी बाजार क्षेत्र में निवास करता है। यह घटना एक बार फिर बच्चों में बढ़ती भावनात्मक संवेदनशीलता और मानसिक दबाव को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है।

Facebook



