Bilaspur Accident News: सड़क पर बैठे गौवंशों को रौंदता निकल गया ट्रक, 17 गायों की मौके पर मौत, न्यायधानी में फिर दोहराया गया दर्दनाक मंजर

Bilaspur Accident News: सड़क पर बैठे गौवंशों को रौंदता निकल गया ट्रक, 17 गायों की मौके पर मौत, न्यायधानी में फिर दोहराया गया दर्दनाक मंजर

Bilaspur Accident News/image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार वाहन ने 20 से ज्यादा गौवंशों को कुचला,
  • सड़क पर बैठे 17 गौवंशों की मौत,
  • आरोपी वाहन चालक फरार,

बिलासपुर: Bilaspur Accident News: जिले में गौवंशों के मौत का सिलसिला जारी है। एकबार फिर तेज रफ्तार वाहन ने 20 से ज्यादा गौवंशों को कुचल दिया है। 17 गौवंशों की मौके पर मौत और 5 गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है। आक्रोशित गौसेवकों ने मामले की शिकायत थाने में की है।

Read More : BJP MLA Renuka Singh PA: छतीसगढ़ के BJP विधायक के PA पर भड़के लोग! शिव मंदिर में अभद्रता के आरोप में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मनोज शुक्ला को हटाने की उठी मांग

Bilaspur Accident News: दरअसल मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह का है। जहां मुख्य मार्ग में 20 से ज्यादा गौवंश बैठे हुए थे। बताया जा रहा है, इसी दौरान रतनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने सड़क में बैठे गौवंशो को चपेट में ले लिया। गौवंश को कुचलते हुए तेज रफ्तार वाहन आगे बढ़ गई। घटना में 17 गौवंशों की मौके पर मौत हो गई 5 गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर गौवंशों को कुचलने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।

Read More :  स्कूल बस में चढ़कर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, युवा कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, बच्चों की निजता भंग करने का आरोप

Bilaspur Accident News: घटना से गौसेवक खासे आक्रोशित हैं। मामले की शिकायत थाने में करते हुए गौसेवकों ने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों के इस दुर्दशा के लिए गौपालकों के साथ ही शासने -प्रशासन को भी जिम्मेदार बताया है। गौरतलब है कि, इससे पहले भी जिले के अलग- अलग क्षेत्रों में सैकड़ों गौवंशों की सड़क में इसी तरह मौत हो चुकी है।

"बिलासपुर गौवंश सड़क हादसा" कहां हुआ?

यह हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में मुख्य मार्ग पर हुआ।

"गौवंशों की मौत" में कितने पशु मारे गए?

हादसे में 17 गौवंशों की मौके पर मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हैं।

क्या "तेज रफ्तार वाहन चालक" को गिरफ्तार किया गया है?

नहीं, हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

"गौसेवकों ने शिकायत" कहां दर्ज कराई है?

गौसेवकों ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कर दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

क्या "बिलासपुर में गौवंशों की मौत" की घटनाएं पहले भी हुई हैं?

हाँ, इससे पहले भी बिलासपुर जिले के कई क्षेत्रों में इसी तरह के हादसों में सैकड़ों गौवंशों की मौत हो चुकी है।