Indore Cyber Fraud News : एक कॉल में लुट गई जिंदगी भर की कमाई! रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर से 96 लाख की ठगी, दिया इस बात का झांसा
डिजिटल धोखे से रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर से 96 लाख की ठगी...Indore Cyber Fraud News: Life's earnings looted in one call! Retired
Indore Cyber Fraud News | Image Source | Symbolic
- इंदौर में ऑनलाइन ठगी का एक सनसनीखेज मामला
- रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर से 96 लाख रुपए की धोखाधड़ी
- इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर महिला को निवेश का दिया झांसा
इंदौर : Indore Cyber Fraud News : शहर में ऑनलाइन ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर से 96 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। ठग ने खुद को एक इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर महिला को निवेश का झांसा दिया और धीरे-धीरे उनकी पूरी जमा पूंजी हड़प ली। महिला ने ठगी का एहसास होने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर से कैसे हुई ठगी?
Indore Cyber Fraud News : 67 वर्षीय रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर को दिसंबर 2023 में एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने अपना नाम राजीव बताया और खुद को एक प्रतिष्ठित इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताया। आरोपी ने महिला को विभिन्न स्कीम में निवेश करने या पुरानी पॉलिसी सरेंडर कर ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने का लालच दिया। महिला को भरोसे में लेने के लिए ठग ने बार-बार फोन कर उन्हें योजनाओं के फायदों के बारे में बताया और जल्द निवेश करने का दबाव डाला। पिछले सवा साल में महिला ने 13 अलग-अलग बैंकों के 30 खातों में 34 बार पैसे ट्रांसफर किए, जो कुल मिलाकर 96 लाख रुपए तक पहुंच गया। जब रिटायर्ड प्रोफेसर को काफी समय तक कोई रिटर्न नहीं मिला, तब उन्हें एहसास हुआ कि वह एक बड़ी ठगी का शिकार हो चुकी हैं।
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
Indore Cyber Fraud News : महिला की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने उन बैंकों को पत्र लिखकर खातों की जानकारी मांगी है, जिनमें महिला ने पैसे ट्रांसफर किए थे। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस ठगी के पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है। अधिकारीयों ने लोगों से अपील किया की किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा किए गए निवेश के प्रस्ताव पर तुरंत भरोसा न करें। बैंक या इंश्योरेंस कंपनी से सीधे संपर्क करके जानकारी की पुष्टि करें। जल्द पैसा डबल करने या अधिक रिटर्न के झांसे में न आएं। अगर किसी संदिग्ध कॉल या लेनदेन का सामना हो, तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें।

Facebook



