Action On Electricity Bill Payment : बिजली बिल नहीं भरने वाले हो जाएं सावधान, बकायेदारों के मकानों की कुर्की और सीलिंग शुरू, इन उपभोक्ताओं पर विभाग की नजर
बिजली बिल नहीं भरने वाले हो जाएं सावधान...Action On Electricity Bill Payment: Electricity Department tightened its grip on
Action On Electricity Bill Payment | Image Source | IBC24
- विद्युत विभाग ने बकायादारों पर कसा शिकंजा
- मकानों की कुर्की और सीलिंग शुरू
- मुरैना में 2000 से अधिक उपभोक्ताओं पर बकाया
मुरैना : Action On Electricity Bill Payment : मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग ने बिजली बिल बकाया रखने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनेताओं और व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिन उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये का बकाया है, उनके मकानों को सील और कुर्क किया जा रहा है। राजस्व विभाग के तहसीलदारों के सहयोग से यह कार्रवाई तेज कर दी गई है।
बकायादारों पर होगी कुर्की की कार्रवाई
Action On Electricity Bill Payment : बिजली बिल जमा न करने वालों के घरों पर विद्युत विभाग और प्रशासन ताला लगा रहा है। कई उपभोक्ताओं ने कार्रवाई से बचने के लिए खुद ताले लगा दिए और भाग गए। प्रशासन ने ऐसे मामलों में अलग से सरकारी ताला लगाकर पंचनामा तैयार किया। यदि निर्धारित समय में बिल जमा नहीं किया गया, तो संपत्ति की कुर्की कर जबरन वसूली की जाएगी।
मुरैना में 2000 से अधिक उपभोक्ताओं पर बकाया
Action On Electricity Bill Payment : मुरैना शहर में 2,000 से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर विद्युत विभाग का लाखों रुपये प्रति घर के हिसाब से बकाया है। इसमें अधिकारियों, राजनेताओं और व्यापारियों की संख्या अधिक है। विद्युत विभाग अधिकारी अशोक शर्मा और राजस्व विभाग तहसीलदार सीताराम वर्मा के नेतृत्व में 30 मकानों की सूची बनाई गई। इनमें से 24 मकानों को पहले ही सील कर दिया गया है और कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन मकान मालिकों पर 3 करोड़ 96 लाख 97 हजार रुपये से अधिक का बकाया है।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश
Action On Electricity Bill Payment : मुरैना कलेक्टर ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अन्य बकायादारों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Facebook



